Lucknow University: विदेशी छात्रों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, 76 देशों से विद्यार्थियों ने किए आवेदन
Lucknow University: कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा के स्तर पर भी फोकस करने से विदेशी छात्र-छात्राओ का रुझान एलयू में दिख रहा है। बीते तीन से चार वर्षों के दौरान शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक संस्थानों के बराबर लाने का प्रयास किया गया।;
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में लगातार विदेशी छात्र-छात्राओं के आवेदनों की संख्या अलग-अलग पाठ्यक्रमों में बढ़ती जा रही है। इस वर्ष तकरीबन 1800 विदेशी छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यह आवेदन 76 देशों के अभ्यर्थियों ने किए हैं।
1768 विदेशी छात्रों ने किया आवेदन
एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से लिए जाते हैं। विदेशी छात्रों की रुचि लगातार एलयू में प्रवेश लेने की दिख रही है। कुलपति का कहना है कि इस सत्र में 1768 आवेदन आईसीसीआर माध्यम से प्राप्त हुए हैं। वहीं स्व-वित्तपोषित श्रेणी में 50 से अधिक विदेशी छात्रों ने आवेदन किए हैं। एलयू में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में 76 देशों से 1346 आवेदन और वर्ष 2022-2023 में 50 देशों 814 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके अलावा सत्र 2021-2022 में 37 देशों से 637 आवेदन आए थे।
विदेशी विद्यार्थियों का एलयू की ओर बढ़ रहा रुझान
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा के स्तर पर भी फोकस करने से विदेशी छात्र-छात्राओ का रुझान एलयू में दिख रहा है। बीते तीन से चार वर्षों के दौरान शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक संस्थानों के बराबर लाने का प्रयास किया गया। यही नहीं विदेशी छात्रों को एलयू में पढ़ने का अच्छा और सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है। विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल की व्यवस्था की गई है।
अफ्रीकी देशों से सबसे अधिक आवेदन
एलयू में इस बार सबसे अधिक अफ्रीकी देशों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश, कजाकिस्तान, वियतनाम, तुर्कमेनिस्तान, मॉरीशस, इंडोनिशया और नेपाल से भी कई विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। विदेशी छात्रों ने सबसे अधिक प्रोफेशनल कोर्सों के लिए आवेदन किया है। बीटेक और मैनेजमेंट कोर्स पहली पसंद है। इसके अलावा अन्य कोर्सों के लिए भी आवेदन मिले हैं।
हर साल बाद रही संख्या
एलयू में विदेशी छात्रों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक सत्र 2024-25 के लिए 76 देशों के 1768 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जबकि पिछले सत्र 2023-24 में 1365 छात्रों ने आवेदन किए। वहीं सत्र 2022-23 में 814, सत्र 2021-22 में 637 और सत्र 2020-21 में 150 विदेशी छात्रों ने आवेदन किए हैं।