VIP Fleet की पुलिस जीप ने छात्र को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

Lucknow News : लखनऊ में वीआईपी फ्लीट में चल रही पुलिस जीप ने एक छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया। छात्र को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update:2024-04-29 19:16 IST

Lucknow News : लखनऊ में वीआईपी फ्लीट में चल रही पुलिस जीप ने एक छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया। छात्र को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र ने बताया कि घर से कोचिंग जा रहा था कि अचानक पुलिस जीप ने तेज़ी से टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के सदर कैंट निवासी लारेंस एंथोनी शाम लगभग 4 बजे अपनी बाइक से कोचिंग के लिए निकले थे। घर से थोड़ी दूर जाने पर ही एक पुलिस जीप (UP 32 BG 4632) ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौक़े पर मौजूद लोगों की मदद से छात्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे में छात्र का दाहिना कंधा और पैर टूट गया।

Tags:    

Similar News