KGMU: कार्य परिषद बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर, 40 शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ

Lucknow News: केजीएमयू की कार्यपरिषद की 55वीं बैठक में इस प्रस्ताव समेत कई अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का विषय रखा गया। इसके लिए भी कार्य परिषद ने मंजूरी दे दी है।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-07 10:30 IST

Lucknow News: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीन विभागों में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पढ़ाई कराई जाएगी। कार्य परिषद बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए। 

इन विभागों में होगी एआई की पढ़ाई 

केजीएमयू के तीन विभागों में छात्र एआई के बारे में सीख पाएंगे। न्यूरोलॉजी में प्रस्तावित डीएम पाठ्यक्रम, फॉरेंसिक एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के पीजी पाठ्यक्रम व पैथोलॉजी विभाग के सेलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा डीएम न्यूरोलॉजी, डीएम पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया, डीएम आंको पैथालॉजी, डीएम हेपेटोलॉजी, एमसीएच थोरेसिक सर्जरी, एमसीएच वैस्कुलर सर्जरी पाठ्यक्रमों को भी मंजूरी दी गई।

चालीस शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ 

केजीएमयू की कार्य परिषद की 55वीं बैठक में इस प्रस्ताव समेत कई अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का विषय रखा गया। इसके लिए भी कार्य परिषद ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से चालीस शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। 

बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगी

कार्य परिषद बैठक में इन दो प्रस्तावों के अलावा कई अन्य निर्णय लिए गए हैं। बैठक में विभिन्न काउंटर पर ऑनलाइन भुगतान को मंजूरी दे दी है। आने वाले दिनों में काउंटर पर कैश जमा करने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यहां न्यूरोलॉजी की ओपीडी में 250 मरीज देखे जाएंगे। अभी संख्या तय नहीं थी। नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी को 14 दिन का अवकाश मिलेगा। साल में दो बार अधिकतम 14 दिन ड्यूटी लीव मिलेगी।

Tags:    

Similar News