Lucknow News: मोती महल में 25 दिसंबर से शुरु होगी रामकथा
Lucknow News: नव चेतना केंद्र में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह की ओर से बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी तथा संचालन श्रीराम कथा के संयोजक आचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र एवं अधिवक्ता संजीव पाण्डेय ने की।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मोती महल लॉन में 25 दिसम्बर से जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री राघवाचार्य जी के श्रीमुख से राम कथा आयोजित होगी। इसके मद्देनजर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह (गप्पू सिंह) के संयोजकत्व में बैठक बुलाई गई। जिसमें शोभा यात्रा समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
रामकथा को लेकर हुई बैठक
अशोक मार्ग स्थित नव चेतना केंद्र में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह की ओर से बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी तथा संचालन श्रीराम कथा के संयोजक आचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र एवं अधिवक्ता संजीव पाण्डेय ने की।
जगह-जगह लगेंगे होल्डिंग बैनर
श्रीराम कथा के शुभारंभ पर आयोजित लोक विख्यात विद्वान अजय याग्निक द्वारा सुन्दर काण्ड की चर्चा हुई। पूज्य राघवाचार्य जी महाराज की राम कथा में सन्त सम्मेलन को दिव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय सन्त- महात्माओं को भी आमंत्रित किया जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जगह जगह कथा के प्रचार प्रसार हेतु होल्डिंग इत्यादि लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित किया जाएगा।
रामकथा में अधिक श्रोताओं को लाना लक्ष्य
बैठक में फैसला लिया गया कि सभी महिला एवं पुरुषों ने कथा महोत्सव में आरंभ होने वाली शोभा यात्रा हनुमान सेतु से मोती महल लान तक एक ही रंग के वस्त्र धारण करने होंगे। शोभा यात्रा 25 दिसम्बर को 11 बजे होना सुनिश्चित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सुधी जनों ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कथा में श्रोताओं को अधिक से अधिक लाना है।
बैठक में रहे ये सदस्य
बैठक में किसान मोर्चा के पदाधिकारी अतुल मिश्रा, शिक्षाविद् डॉ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव हरिनाथ सिंह, श्री, सुरेश प्रताप सिंह, राकेश मोहन मिश्र, ठाकुर ब्रजेश सिंह , किरन सिंह, पुष्पा तिवारी,सुष्मिता सिंह एवं ओम शंकर खन्ना आदि उपस्थित रहे।
गोसाईगंज में कल शुरु होगी रामकथा
युग तुलसी श्रीराम कथा समिति द्वारा गोसाईगंज में मंगलवार से रामकथा आयोजित होगी। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कल सुबह दस बजे कथा ऋषि पंडित उमाशंकर व्यास जी माता चतुर्भुजी के दरबार में पहुंच कर मां की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कथा समिति के अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि रामकथा की शोभायात्रा माता चतुर्भुजी देवी की चौखट से चलकर मातन टोला, पुराना पिक्चर हाल, सतभैया धर्मशाला के सामने से बाजार होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।