AKTU: 17 फरवरी से शुरु होगी आरडीसी, 271 शोधार्थियों की सूची जारी

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रा‌विधिक विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से शोध कर रहे शोधार्थियों की रिसर्च डिग्री कमेटी शुरु होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक सूची जारी की गयी है। ऐकेटीयू के कुल सात विभागों की कमेटी शुरु होगी। जिसमें ऐकेटीयू के कुल 271 पीएचडी शोधार्थी शामिल हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-02-09 22:03 IST

17 फरवरी से शुरु होगी आरडीसी, 271 शोधार्थियों की सूची जारी: Photo- Social Media

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रा‌विधिक विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से शोध कर रहे शोधार्थियों की रिसर्च डिग्री कमेटी शुरु होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक सूची जारी की गयी है। ऐकेटीयू के कुल सात विभागों की कमेटी शुरु होगी। जिसमें ऐकेटीयू के कुल 271 पीएचडी शोधार्थी शामिल हैं।

17 फरवरी से होगी शुरु

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रा‌विधिक विश्वविद्यालय के शोध कर रहे 271 पीएचडी शोधार्थियों की रिसर्च डिग्री कमेटी 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। एकेटीयू प्रशासन की ओर से शोधार्थियों के लिए सूची जारी कर दी गई है। फिलहाल आरडीसी के लिए यह तिथि प्रस्तावित की गयी है। शोधार्थियों के लिए रिसर्च डिग्री कमेटी 17 फरवरी से शुरु होकर दो मार्च तक चलेगी। इस बीच विश्वविद्यालय के शोधार्थियों की आरडीसी होगी।

सात विभागों की आरडीसी तय

ऐकेटीयू में बायो-टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, केमेस्ट्री, टेक्सटाइल, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की आरडीसी 17 फरवरी से शुरु की जाएगी। इसके लिए ऐकेटीयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने एक पत्र जारी कर दिया है।

प्रशासनिक भवन में होगी आरडीसी

विश्वविद्यालय में शोध कर रहे 271 शोधार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट में सभी शोधार्थियों के लिए आरडीसी की तारीख भी दी गई है। सभी शोधार्थी वेबसाइट पर जाकर यह देख सकते हैं। शोधार्थियों के लिए आरडीसी ऐकेटीयू के प्रशासनिक भवन के तीसरे तल पर सुबह 10 बजे से आरडीसी होगी।

दो मार्च तक चलेगी आरडीसी

एकेटीयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक एकेटीयू के पीएचडी आर्डिनेंस में दिए गए पीएचडी प्रोग्रेस रिव्यू एंड मॉनीटरिंग रिपोर्ट (एपेंडिक्स-ए) के तहत भरना होगा। सुपरवाइजर से फॉरवर्ड कराएं। इसके बाद आरडीसी में उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि दो मार्च तक आरडीसी प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News