Lucknow News: एक दिसंबर से खुलेगा RTE पोर्टल, प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए तैयार करें दस्तावेज

Lucknow News: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-04 10:45 IST

Lucknow News: प्राइवेट स्कूलों में बिना किसी शुल्क के दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राइट टू एजुकेशन (Right to Education) यानी आरटीई पोर्टल को बहुत जल्द खोल दिया जाएगा। इसके लिए बच्चों के अभिवावकों को अपने दस्तावेज तैयार करने होंगे। विभाग की ओर से पोर्टल खोलने पर मंथन किया जा रहा है। 

आरटीई के जरिए प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बता दें कि पहले ही सभी प्राइवेट स्कूलों को आरटीई पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इससे निजी स्कूलों में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी। 

ये दस्तावेज तैयार करने होंगे 

स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए अभिवावकों को अपने बच्चों दस्तावेज तैयार करने होंगे। अभी से उन्हें बच्चों के सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करके पूरे करने होंगे। प्रवेश के लिए अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र, नगर निगम की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक व बच्चे का आधार कार्ड बनवाना होगा। 

एक दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन 

प्रवेश पाने के लिए आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर आवेदन करना होगा। जानकारी के मुताबिक एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 20 से 23 दिसंबर तक आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 27 दिसंबर को विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News