Lucknow News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद इलियास आजमी को दी श्रद्धांजलि
Lucknow News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद इलियास आजमी के लखनऊ में उनके माल एवेन्यू आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और सांत्वना दी। अखिलेश यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी एवं अमीक जमाई भी मौजूद थे।
;lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद इलियास आजमी के लखनऊ में उनके माल एवेन्यू आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और सांत्वना दी। अखिलेश यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी एवं अमीक जमाई भी मौजूद थे। अखिलेश यादव ने इलियास आजमी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर आजमी के बेटे सर्वश्री अरशद आजमी, शकील आज़मी, तारिक सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी, आदिल मोहम्मद एवं अफसर अहमद भी मौजूद थे।
इलियास आजमी सन् 2004 में शाहाबाद और 2009 के चुनाव में खीरी लोकसभा से निर्वाचित हुए थे। जेपी आंदोलन में उन्होंने जेल की सजा भी काटी थी। डॉ0 फरीदी की मुस्लिम मजलिस से भी वे जुड़े रहे थे।