नवाबों के शहर लखनऊ में होगी संजय मिश्रा की फिल्म 'अंतिम फांसी' की शूटिंग

Sanjay Mishra Film Antim Fansi : संजय मिश्रा की फिल्म "अंतिम फांसी" की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-01-14 16:59 IST

Sanjay Mishra Film Antim Fansi (Photo- Newstrack)

Sanjay Mishra Film Antim Fansi: फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में लखनऊ बॉलीवुड के पसंदीदा शहरों में से एक है, वर्तमान दिनों में कोई न कोई सितारा अपनी फिल्म की शूटिंग करने और साथ ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ की तरफ अपना रुख कर रहा है, वहीं अब खबर आई है कि आने वाली फिल्म "अंतिम फांसी" की शूटिंग भी लखनऊ में की जाएगी। जी हां!! खबरें हैं कि बहुत जल्द लखनऊ, बाराबंकी, मलिहाबाद जैसे शहरों में संजय मिश्रा की फिल्म "अंतिम फांसी" की शूटिंग शुरू होने वाली है।

जनवरी महीने के अंत में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म "अंतिम फांसी" की शूटिंग जनवरी माह के अंत में लखनऊ में शुरू होगी और लगभग एक माह तक चलेगी। बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके संजय मिश्रा इस फिल्म में मुख्य किरदार अदा करेंगे, जबकि उनके साथ बॉलीवुड की मंझी हुई अदाकारा जरीना वहाब भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए कहा कि यह किरदार बहुत ही गम्भीरता और गहराई में डूबा हुआ किरदार है और किसी भी एक्टर के लिए इस तरह के किरदार को निभाना अपने आप में गर्व की बात है।


अरविंद कुमार पांडेय द्वारा निर्देशित की जायेगी फिल्म

फिल्म "अंतिम फांसी" के लेखक और निर्देशक अरविंद कुमार पांडेय हैं, जबकि इसको प्रोड्यूस सूरज सूर्य मिश्रा और शालू मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म की खास बात यह है की इसमें लखनऊ के लोकल कलाकारों को भी अपना कौशल दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। लेखक और निर्देशक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म बेहद संवेदनशील विषय पर बनाई जा रही है। इस तरह की कहानी फिल्मी दुनिया में अभी तक बनाई नहीं गई है।


संजय मिश्रा के अलावा ये कलाकार आयेंगे नजर

अपकमिंग फिल्म "अंतिम फांसी" में संजय मिश्रा के अलावा "केरला स्टोरी" फेम के उमर शरीफ़, "बजरंगी भाईजान" फेम मुस्तक़िल कुरैशी के साथ अन्य बेहतरीन कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म निर्माता सूरज सूर्य मिश्रा और शालू मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि फिल्म "अंतिम फांसी" इमोशन, ड्रामे से भरपूर एक जीवंत फिल्म होगी, जो कहीं न कहीं लोगों को समाज के सच से मुखातिब करेगी।



 


Tags:    

Similar News