Ramlala Pran Pratishtha: '10 हजार CCTV से अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर', प्रशांत कुमार ने बताया सुरक्षा प्लान
Prashant Kumar Special Dg: स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर नगर की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। करीब 10 हजार सीसीटीवी कैमरों की जद में नगर होगा।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की प्रतीक्षा देश-विदेश में फैले करोड़ों राम भक्तों को है। ऐसे में नगर की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार (11 जनवरी) को स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरी दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।'
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, 'CCTV द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। जगह-जगह निगरानी कराई जा रही है। कार्यक्रम के दिन और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया, अयोध्या में 10 हजार से अधिक CCTV लगाए गए हैं।'
'22 जनवरी पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण'
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने आज कहा, 'अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 22 जनवरी का दिन खास है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। 10 हजार सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है।'
श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी
उन्होंने मीडिया को बताया कि, कार्यक्रम के दिन यानी 22 जनवरी और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। प्रशांत कुमार ने बताया कि, अयोध्या में 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं'।
सुरक्षा योजना श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई
स्पेशल डीजी ने आखिर में बताया कि, 'नगर की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे उपकरणों का प्रयोग किया गया है जो अत्याधुनिक हैं। ये उपकरण पुलिस कार्यों में मददगार होंगे। उन्होंने बताया कि, सुरक्षा योजना प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है'।