Lucknow News: SHO हजरतगंज ने बच्चों के साथ मनाई दीवाली, दिए गिफ्ट
Lucknow News: हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्चों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने लक्ष्मण मेला मैदान के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मिठाईयां और फुलझड़ी भी भेंट की।;
Lucknow News: गुरुवार को हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्चों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने लक्ष्मण मेला मैदान के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मिठाईयां और फुलझड़ी भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से हंसी खुशी से त्यौहार मनाने की बात कही। वहीं, पुलिस को अपने बीच पाकर मासूम बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। सभी ने पुलिस को शुक्रिया अदा किया।
इंस्पेक्टर बोले- त्यौहार सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता
इस दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह जगह पर पॉइंट निर्धारित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शाम के वक्त थानाक्षेत्र के प्रत्येक बाजार में पुलिस की ओर से पैदल गश्त की जाएगी। साथ ही लोगों से यह भी अपील की जाएगी की त्यौहार में ऐसा कुछ न करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो।
बाजारों में उमड़ी है भीड़
गुरुवार को दीवाली के अवसर पर शहर के बाजारों में भीड़ उमड़ी है। खासतौर से पत्रकारपुरम, गोमती नगर, अर्जुनगंज, अमीनाबाद, हजरतगंज, इंदिरा नगर, भूतनाथ, सदर, आशियाना, नीलमथा, कैंट, मुंशी पुलिया समेत विभिन्न इलाकों में खरीददारी के लिए लोग घरों से निकले हैं। मिट्टी के गणेश लक्ष्मी, फूल, मंदिर सजावट का सामान बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है।
भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस और होम गार्ड जवानों को भी बाजारों में तैनात किया गया है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए PRV और मोबाइल यूनिट को भी बाजारों में निगरानी के लिए भेजा गया है।