Lucknow University: सुभाष हॉस्टल में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, इस सितारे को देखने उमड़े छात्र
Lucknow University: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म के लिए एलयू के हॉस्टल में शूटिंग की। उन्हें देखने के लिए छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। शूटिंग के दौरान अभिनेता अपने हाथों में एक दुनाली बंदूक लिए हुए नजर आए।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष हॉस्टल में इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके मद्देनजर हॉस्टल को हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है। छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी छात्रावास से बाहर जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
राजकुमार राव को देखने उमड़े छात्र
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म के लिए एलयू के हॉस्टल में शूटिंग की। उन्हें देखने के लिए छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। शूटिंग के दौरान अभिनेता अपने हाथों में एक दुनाली बंदूक लिए हुए नजर आए। छात्रों ने राजकुमार को देखते जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए। दरअसल फिल्म की शूटिंग के लिए हॉस्टल में सेट बनाया गया था। फिल्म अभिनेता की एक झलक पाने के लिए छात्र काफी बेताब रहे।
हॉस्टल में फिल्माया गया सीन
एलयू के सुभाष हॉस्टल में बॉलीवुड फिल्म का एक सीक्वेंस फिल्माया गया है। जिसके लिए प्रोडक्शन टीम ने काफी तैयारियां की थी। छात्रावास के अंदर अस्पताल का एक फिल्म सेट बनाया गया। जहां राजकुमार ने अपने स्कीन को शूट किया। फिल्म अभिनेता ने बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने शूटिंग देखने पहुंचे छात्रों के उत्साह की सराहना की।
फिल्म अभिनेता को देखने के लिए घंटो इंतजार
लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष हॉस्टल में रहने वाले छात्र अभिषेक तिवारी ने कहा कि बीते दो तीन दिनों से हॉस्टल के बाहर भीड़ लगी रही। वैनिटी से अंदेशा हुआ कि शूटिंग चल रही है। धीरे धीरे बात फैल गई। फिल्म शूटिंग देखने के लिए छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हम हॉस्टलर भी राजकुमार राव को देखने के लिए घंटो बैठे रहे। कई जगह के लोग यहां शूटिंग देखने चले आए।
राजकुमार राव ने किया फिल्म का प्रमोशन
फिल्म कलाकार राजकुमार राव ने गुरुवार को अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का प्रमोशन किया। हजरतगंज के एक क्लब में राजकुमार राव ने दर्शकों से अपील की कि स्त्री टू फिल्म के बिक्की की तरह ही इस नई फिल्म के विक्की को भी प्यार दें। राव ने कहा कि लखनऊ से मुझे बेहद लगाव है। यहां का खाना, शुक्ला जी की चाट तो बहुत ही स्वादिष्ट है।