दिलकुशा गार्डन में सिख कैवेलरी का प्रदर्शन, दिखे जोशीले-हैरतअंगेज करतब

Sikh Cavalry in Lucknow : इस प्रदर्शन में बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय निहंग सेना द्वारा विभिन्न रण कौशल जैसे नेज़े बाज़ी आदि युद्ध कलाओं का प्रदर्शन हुआ। देखने वाले काफी रोमांचित हुए।

Written By :  aman
Update:2024-02-22 19:15 IST

दिलकुशा गार्डन में सिख कैवेलरी (Photo: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिलकुशा गार्डन स्थित फुटबॉल ग्राउंड में गुरुवार (22 फरवरी) को सिख कैवेलरी (घुड़सवार सेना) ने जोशीला और हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रदर्शन हुआ।

इस संबंध में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर सहयोग लखनऊ, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं उम्मीद संस्था द्वारा लखनऊ सरदार तेजपाल सिंह अंकुर हरपाल सिंह जग्गी ने संयुक्त बयान दिया। उन्होंने बताया, बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय जो कि सिखों की पुरातन सेना थी, जो आज भी निहंगों के विशेष गुट के रूप में जाना जाता है। आज दिलकुशा गार्डन स्थित फुटबॉल ग्राउंड छावनी में शाम 3 बजे से 5 बजे तक पुरातन सिक्ख कैवेलरी (घुड़सवार सेना) का प्रदर्शन आयोजित किया गया।


इस प्रदर्शन में बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय निहंग सेना द्वारा विभिन्न रण कौशल जैसे नेज़े बाज़ी आदि युद्ध कलाएं बाबा अवतार सिंह एवं बाबा सुखदेव सिंह के नेतृत्व मे प्रदर्शित की गई। उल्लेखनीय है कि, सिख इतिहास में बाबा बिधि चंद का विशेष महत्व है।


फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी की कैमरे की नजर से देखें सिख कैवेलरी की हैरतअंगेज तस्वीरें :













Tags:    

Similar News