Lucknow News: खचाखच भरे पण्डाल में भजन सुनकर झूमे श्रद्धालु
Lucknow News: बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव 2024 के तीसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका मालविका हरिओम ने अपनी प्रस्तुति दी।;
Report : Ashutosh Tripathi
Update:2024-09-10 07:30 IST
Lucknow News: बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव 2024 के तीसरे दिन सुप्रसिद्ध गायिका डॉ मालविका हरिओम कार्यक्रम की शुरूआत हे पार्वती के लाल गणेश वंदना से की, जिसे सुनकर पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया, इसी श्रृंखला में बिटिया के बेर, गाड़ी हौले चलाओ,झूला कदंब की डरिया, रेलिया बैरी पिया का लेहे जाय रे,,चलत मुसाफिर का मोह लियो रे पिंजरे वाली मुनिया आदि लोक गीतों को सुनकर उपस्थित दर्शक झूम उठे। दर्शको की मांग पर गजल की कड़ी में कागज पे कलम तेरा गजल एवं मेरे जैसा बन जाओ को सुनकर दर्शक अपने अपने स्थान पर उठकर झूमने लगे। इस महोत्सव में बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया।