Lucknow News: महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों के लिए लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे पर किए गए खास प्रबंध, नहीं आई यात्रियों में कमी

Lucknow News: कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ में हुई भगदड़ की दुःखद घटना के बाद भी कैसरबाग से प्रयाग जाने वाले यात्रियों में कोई कमी नहीं आयी है।;

Update:2025-01-29 17:10 IST

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: लखनऊ से महाकुम्भ के लिए प्रयागराज तक यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कैसरबाग बस अड्डे पर खास प्रबंध किए गए हैं। कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ में हुई भगदड़ की दुःखद घटना के बाद भी कैसरबाग से प्रयाग जाने वाले यात्रियों में कोई कमी नहीं आयी है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए प्रयागराज के महाकुम्भ में जाने यात्रियों के लिए कैसरबाग बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य पहलुओं को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला प्रारंभ होने से पहले ही यात्रियों के लिए बस अड्डे में रैन बसेरे का निर्माण कराया गया, जिससे वे अपनी सुविधानुसार यहां ठहर सकें।

प्रयागराज से आने व जाने वाली बसों का निरंतर हो रहा एनाउंसमेंट

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे पर प्रयागराज से आने व वहां जाने वाली बसों के लिए लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा है, जिससे उन्हें बस से संबंधित सही जानकारी समय पर मिल सके। इतना ही नहीं, महाकुम्भ में भी लखनऊ की क्षेत्रीय टीम की ओर से हेल्प डेस्क तैयार किया गया है, जिसकी मदद से लखनऊ आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वे समय से अपनी बस पकड़ सकें।

यात्रियों का विशेष ध्यान रखने के लिए बस कण्डक्टर और चालकों को दिए गए निर्देश

उन्होंने बातचीत में बताया कि महाकुम्भ में स्नान के लिए बुजुर्ग, महिला, बच्चों के साथ साथ हर वर्ग का व्यक्ति लखनऊ से प्रयाग के लिए सफर कर रहा है। रास्ते में सफर के दौरान उन्हें कोई कठिनाई न हो, इसके लिए बस कण्डक्टर और ड्राइवर को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं। आकस्मित स्थिति के लिए सभी बसों में प्रयाप्त मात्राय में मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई है। ड्राइवर को निर्देशित किया गया है कि बसों को धीमी गति के साथ साथ उचित स्थान पर रोक रोककर चलाएं, जिससे यात्रियों का सफर अच्छे से गुजरे।

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए अधिक से अधिक बसों का किया जा रहा संचालन

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों को जाने में और वहां से लखनऊ वापस आने में कोई दुविधा न हो इसके लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिन रुट पर बसों का आवश्यकता से अधिक संचालन होता था, वहां से कुछ बसों को कम करके प्रयागराज के लिए संचालित किया जा रहा है। रोजाना जरूरत के अनुसार, बसों का संचालन किया जाता है। इसके फल स्वरूप लवातार हो रहे संचालन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बस स्टेशन पर नहीं देखने को मिलती है।

Tags:    

Similar News