Lucknow News: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के घर में घुसी तेज रफ्तार कार, युवक घायल

कार चला रहा युवक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार मंत्री के अवास में जा घुसी।

Update:2023-08-05 16:57 IST

Lucknow News: एक तेज रफ्तार कार उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के आवास में घुस गई और दिवाल से टकरा गई। कार में एक युवक सवार था, जिसे गंभीर चोटें आई हैं। मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शनिवार को एक तेज रफ्तार कार उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के घर में घुस गई। जिससे कार सवार युवक घायल हो गया, युवक को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं गनीमत रहा की कार दीवार से टकरा गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि कार चला रहा युवक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर मंत्री के आवास में जा घुसी। इस दौरान युवक घबरा गया।

Tags:    

Similar News