Lucknow Dog Attack: डरे-सहमे लखनऊ के लोग, शिकार बना रहे आवारा कुत्ते, बच्ची और युवक पर बोला हमला

Lucknow Dog Attack: वही, जब अपर नगर आयुक्त एके राव से इस बारे में बात की गई तो उन्होने बताया कि शहर में जल्द रजिस्ट्रेशन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उसने पांच हजार रूपए जुर्माना वसूला जाएगा।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-26 08:33 IST

Lucknow Dog Attack

Lucknow Dog Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में आए दिन किसी न किसी को कुत्तों के काटने की खबरें आती रहती हैं। लखनऊ के सआदतगंज मॉडल कॉलोनी में बुधवार देर रात कई कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला बोल दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को बचाने गए सैफ आलम नाम के युवक को भी आवारा कुत्तों ने दौड़ाकर काट लिया। उनके शरीर से भी खून निकलने की बात सामने आई है। बच्ची को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बीच बच्ची को वापस घर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना सआदतगंज में मॉडल कॉलोनी के तोप दरवाजे की है।

लखनऊ में एक लाख से ज्यादा आवारा कुत्ते

इससे पहले इसी महीने में 21 अक्टूबर को आवारा कुत्तों ने एक युवक को काटकर घायल कर दिया था। लखनऊ नगर निगम का दावा है वह लगातार नसबंदी अभियान चला रहे हैं, लेकिन कुत्तों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ में कुत्तों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। सरकारी आंकड़ो में ही शहर के अलग-अलग अस्पतालों में हर महीने करीब दो हजार लोग रेबीज का वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, बड़ी बात ये है कि इनमें बच्चे महिलाएं ज्यादा शामिल हैं।

शहर रजिस्ट्रेशन को लेकर चलेगा अभियान

वही, जब अपर नगर आयुक्त एके राव से इस बारे में बात की गई तो उन्होने बताया कि शहर में जल्द रजिस्ट्रेशन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उसने पांच हजार रूपए जुर्माना वसूला जाएगा। शहर में करीब आठ हजार से ज्यादा लोगों के यहां पालतू कुत्ते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन अभी कुछ ही लोगों ने करावाया है। ऐसे में माना जा रहा है, बड़ी संख्या में लोगों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।

Tags:    

Similar News