Lucknow Crime: किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रही छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र की घटना
Lucknow Crime: कोतवाली प्रभारी दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर मृतका के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी है। जिसके बाद छात्रा का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।;
Lucknow Crime: दुबग्गा में रहकर पढ़ाई कर रही हरदोई निवासी छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। किराएदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका एक साल से किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी।
मकान मालकिन ने दी सूचना
मूल रूप से मोहन बिहार कॉलोनी दुबग्गा लखनऊ निवासी सुमन सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह का मकान बना हुआ है। सुमन ने दुबग्गा कोतवाली में एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मकान में किराये का कमरा लेकर अंजली देवी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्री संतोष कुमार निवासी- गंगू पुरवा पोस्ट नयागाँव गौसगंज हरदोई रह रही थी। वह बीते करीब एक वर्ष से कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को समय करीब 1 बजे कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है
कोतवाली प्रभारी दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर मृतका के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी है। जिसके बाद छात्रा का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना के बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी थी। वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।