Lucknow News: पाठ नहीं सुना पाई थी छात्रा, मदरसा टीचर ने कपड़े उतारकर पीटा

Lucknow News: मदरसा टीचर द्वारा एक छात्रा को पीटने का मामला सामने आया है।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-09 11:33 IST

Lucknow Crime: लखनऊ के काकोरी में सबक (किताब का पाठ) न सुनाने पर मदरसा टीचर ने कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्रा के कपड़े उतार कर बर्शमी से पीटा। इतना ही नहीं टीचर ने पिटाई करते हुए उसका सिर सीट में लड़ा दिया जिससे छात्रा बेहोश हो गई। दूसरे टीचरों ने छात्रा के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मदरसा पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। पिता ने मदरसा टीचर पर आरोप लगाते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की है।

यह थी घटना

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक द्वारा छात्रा की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि वह काकोरी के एक मोहल्ले में रहते है। उनकी 12 साल की बेटी काकोरी में ही दारुल फारुकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि रोज की तरह आज भी बेटी मदरसा में पढ़ने गई हुई थी। शिक्षक अब्दुल कारी ने बेटी से याद किया सबक पूछ लिया बेटी को पाठ याद नहीं था। इससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने भीषण ठंड में बेटी के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

पिता ने आरोप लगाया की पीटने के बाद अब्दुल कारी ने बेटी का सिर सीट में लड़ा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। पूरे घटना की जानकारी वहां के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने फोन करके उनको दी। जिसके बाद उन्होंने स्कूल पहुंचकर बेटी की स्थिति देखी तो उनके होश खराब हो गए। उन्होंने बेटी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज किया है। चौकी इंचार्ज काकोरी कस्बा राज बहादुर सिंह ने बताया मामला जानकारी में आया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News