Lucknow News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ! दुकान में घुसकर मिठाई विक्रेता की हत्या
Lucknow News: पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। हालांकि परिवार के लोगों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का माल इलाका बुधवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बदमाशों ने माल इलाके के थावर गांव स्थित मिठाई की दुकान में घुसकर व्यापारी अरुण यादव (26) की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर मौके पर ग्राणीण जमा हो गए। ग्रमीणों ने व्यापारी को खून से लतपथ देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के दुबग्गा हसनखेड़ा निवासी अरुण यादव बचपन से ही समेसी निवासी अपने मौसा राजकुमार के घर में रहते थे। अरुण ने छह महीने पहले की थावर गांव में मिठाई और समोसे की दुकान खोली थी। बुधवार को रात के करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों की ओर से उन्हे गोली मार दी गई। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने बताया बदमाशों ने अरूण को कनपटी में सटाकर गोली मारी गई। खून से लतपथ तख्त पर पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सर्दी ज्यादा होने के कारण ज्यादातर लोग दुकानें बंद करके जा चुके थे। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई और वह घरों से निकलकर बाहर आ गए। बाहर आकर देखा तो अरूण यादव का शव तख्त पर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। हालांकि, परिवार के लोगों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा अरुण यादव की दुकान से सटी हुई एक गली है, इसी रास्ते से बदमाश आए गोली मारकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकान में रखे हुए पैसे सुरक्षित मिले हैं।