Lucknow News: अजंता अस्पताल में आयोजित टेस्ट ट्यूब बेबी मेला, डॉ. गीता खन्ना ने IVF बारे में दी विस्तृत जानकारी
Lucknow News: आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं आईवीएफ विशेषज्ञ और अजंता अस्पताल की निदेशक अजंता डॉ. गीता खन्ना ने आईवीएफ के बारे में लोगों को जानकारी दी।
Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग स्थित अजंता अस्पताल में रविवार को टेस्ट ट्यूब बेबी मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में करीब 255 से अधिक आईवीएफ बच्चे अपने माता-पिता के साथ शामिल हुए। इस दौरान यहां आईवीएफ बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें आयोजन में आए हुए सभी लोगों को मंत्रमुग्ध हो गए। इस समारोह के दौरान आईवीएफ बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ शानदार समय बिताने के अलावा विभिन्न खेलों, मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया है।
एग फ्रीजिंग विकल्प अब आम महिलाएं भी चुन रहीं
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं आईवीएफ विशेषज्ञ और अजंता अस्पताल की निदेशक अजंता डॉ. गीता खन्ना ने आईवीएफ के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले भविष्य में डिलीवरी के लिए सामाजिक रूप से एग फ्रीजिंग सिर्फ मशहूर हस्तियों और संपन्न वर्ग तक ही सीमित थी, लेकिन अब मध्यम वर्ग की कामकाजी महिलाएं भी यह विकल्प चुन रही हैं। इस क्षेत्र में भी अब व्यापक बदलाव आया है और हर वर्ग इसको अपना रहा है।
युवा भी चुन रहे भ्रूण फ्रीजिंग
उन्होंने आगे कहा कि आज कल की दौड़भाग वाली जिंदगी में युवा अपने कॅरिअर पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और साथ ही वे अपनी सुविधानुसार गुणवत्तापूर्ण बच्चे की चाह रख रहे हैं,जिस वजह से युवा भ्रूण फ्रीजिंग का भी विकल्प अपना रह हैं। पहले जहां हमे इसमें एक दो ऐसे मामले देखने को मिलते थे, तो वहीं आज भ्रूण फ्रीजिंग सैंकड़ों मामले देखने को मिले रहे हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. गीता खन्ना की पहली आईवीएफ बेबी प्रार्थना रहीं, जो कि अब एक युवा वयस्क हैं। डॉ गीता खन्ना दो साल एक सामान्य बच्चे पावनी को जन्म दिया था। डॉ. गीता खन्ना ने प्रार्थना और पावनी दोनों का नामकरण किया है। ये दोनों सभी भावी आईवीएफ माता-पिता के लिए एक प्रेरणा थीं।
अजंता अस्पताल में है आईवीएफ की अनुभवी टीम
डॉ. गीता खन्ना का दावा है कि एक सफल आईवीएफ केंद्र के लिए एक समर्पित टीम महत्वपूर्ण है। अजंता अस्पताल में डॉ. गीता खन्ना के मार्गदर्शन में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला और अत्यधिक अनुभवी आईवीएफ टीम है, जिसने पिछले 27 वर्षों में उत्कृष्ट परिणाम दिए है।