Lucknow: एक सप्ताह में मोहान रोड योजना के किसानों को मिल जाएगा मुआवजा, योजना का रास्ता साफ
Lucknow: वीसी प्रथमेश कुमार के अनुसार चंडीगढ़/पंचकुला की तरह मोहान रोड योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर होगा। लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही योजना में कुल 08 सेक्टर बनेंगे।;
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की मोहान रोड योजना में भूमि अधिग्रहण को लेकर एलडीए के अधिकारियों व किसानों के बीच कई दिनों से चल रही वार्ता के बाद ग्राम-कलियाखेड़ा के किसान सहमति से जमीन देने को तैयार हो गये हैं। आगामी एक सप्ताह के भीतर किसानों की फसलों का मुआवजा भी दे दिया जाएगा। इसके बाद युद्ध स्तर पर योजना का काम शुरू हो जाएगा।
चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर होगा विकास
वीसी प्रथमेश कुमार के अनुसार चंडीगढ़/पंचकुला की तरह मोहान रोड योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर होगा। लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही योजना में कुल 08 सेक्टर बनेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेन्डिंग जोन का प्रावधान किया जाएगा। योजना में पांच श्रेणी के आवासीय भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। इसमें 112.5 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 288 वर्गमीटर व 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 2532 आवासीय भूखण्ड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। इसके अलावा 102 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी।
प्रथम चरण में ग्राम कलियाखेड़ा की जमीन पर कब्जा
उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के विकास के लिए प्रथम चरण में ग्राम-कलियाखेड़ा की जमीन का कब्जा लिया जा रहा है। इसमें स्थानीय गांव के किसानों द्वारा शुरूआत में विरोध किया जा रहा था। जिसे ध्यान में रखते हुए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह की अगुवाई में अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की टीम मौके पर लगायी गयी थी। इसके अंतर्गत अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच जाकर उनके भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया।
एलडीए किसानों को देगा फसल की कीमत
कई चरणों की वार्ता के बाद शनिवार को किसान सहमति से जमीन देने और सेक्टर-6 के लिए विकास कार्य शुरू कराने को लेकर तैयार हो गये। जिसके बाद अभियंत्रण जोन-3 की टीम द्वारा मौके पर विकास कार्य शुरू करा दिया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि कलियाखेड़ा में किसानों की फसल का सर्वे पूरा हो गया है। एक सप्ताह के अंदर किसानों को फसल की धनराशि दे दी जाएगी।
सेक्टर-6 में होंगे 734 भूखण्ड व 7 पार्क
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-6 के ले-आउट को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। शनिवार को सेक्टर-6 की आंतरिक 12 मीटर चौड़ी सड़क की मार्किंग व मिट्टी भरायी का काम किया गया। इस सेक्टर में कुल 734 भूखण्ड व 07 पार्क विकसित किये जाएंगे। प्रत्येक पार्क 4000 वर्गमीटर के विशाल क्षेत्रफल में फैला होगा। सेक्टर में रोड नेटवर्क तैयार होते ही पार्कों के लिए सिविल व हॉर्टीकल्चर के कार्य शुरू करा दिये जाएंगे।