UP News : लखनऊ में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से चोरी, बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार
Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास से चोरी का मामला सामने आया है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास से चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में उनके बेटे अरविंद राजभर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकर नगर के टांडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं। वह दिवाली से पहले अपने गांव आए हुए थे। ड्राइवर रामजीत के परिजनों ने बताया कि पुलिस सुबह आई थी, उसे (रामजीत) घर से पकड़ कर ले गई है। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली है।
पुलिस बरत रही गोपनीयता
रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि पुलिस पॉलीथीन में भरकर पैसा ले गई है। इसके साथ ही पुलिस ने घर के सामान बिखेर दिया है। गेहूं, चावल तक फैला दिया है। उन्होंने पुलिस पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण गोपनीयता बरत रही है। टांडा पुलिस ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है। मामले की जांच अभी की जा रही है।
अम्बेडकर नगर जाएगी हुसैनगंज पुलिस
वहीं, न्यूज़ट्रैक से बातचीत में SHO हुसैनगंज शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर के चालक ने थाने में तहरीर दी थी। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन चल रही है। इस बीच अम्बेडकर नगर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का माल बरामद किए जाने की सूचना भी मिली है। अम्बेडकर नगर पुलिस से सूचना के आधार पर थाने से एक टीम भेजी जाएगी। साथ ही आरोपी के जेल भेजे जाने के बाद उसकी रिमांड के लिए भी आवेदन किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर पूछताछ के लिए उसे लखनऊ लाया जाएगा।