Lucknow Traffic Today: वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते आज इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन, निकलने से पहले देखें लिस्ट

Lucknow Traffic Today: अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो बाहर निकलने से पहले सावधान हो जाएं। नही तो चलन भी काट सकता है। क्योंकि वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रम के चलते दिनांक 2 जुलाई, 2023 को कई मार्गों का डायवर्जन किया गया है। रूट डायर्जन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

Update:2023-07-02 07:28 IST
Traffic diversion in Lucknow( Photo: Social Media)

Lucknow Traffic Today:अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो बाहर निकलने से पहले सावधान हो जाएं। नही तो चलन भी काट सकता है। क्योंकि वीवीआईपी/वीआईपी कार्यक्रम के चलते दिनांक 2 जुलाई, 2023 को कई मार्गों का डायवर्जन किया गया है। रूट डायर्जन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

कानपुर रोड और बिजनौर रोड की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए रूट डायवर्जन

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज (बनी) मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ की ओर नही जा सकेगें। बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटी बगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये उतरेठिया शहीद पथ पुल, उतरेठिया रेलवे क्रासिंग शहीद पथ पुल, अहिमामऊ, इन्दिरागॉधी प्रतिष्ठान कमता शहीद पथ, गोमतीनगर नहीं जा सकेगें। यह वाहन बाराबिरवा,
बुद्धेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

बिजनौर रोड से आने वाले भारी वाहन बिजनौर पुलिस चौकी (सीआरपीएफ सेन्टर) चौराहे से शहीद पथ बिजनौर
अण्डर पास, रमाबाई अम्बेडकर मैदान की ओर नही जा सकेगे। ये वाहन स्कूटर इण्डिया या परवरपुरम मोहनलाल गंज होकर अपने गंतव्य जा सकेगें।

रायबरेली रोड, नगराम रोड की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए रूट डायवर्जन

रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से डीएलएफ, पीजीआई, वृन्दावन योजना, उतरेठिया शहीद पथ पुल, लखनऊ की ओर नही जा सकेंगे। यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया,
मोहान रोड या गोसाईगंज, हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

नगराम रोड से आने वाले भारी वाहन खुजौली चौराहे से पुरसैनी, अवध शिल्प ग्राम की ओर नही आ सकेगे।
यह वाहन गोसाईगंज या मोहनलाल गंज होकर अपने गंतव्य जा सकेगी।

सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए रूट डायवर्जन

सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें। यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया या हैदरगंढ होकर अपने गतं व्य को जा सकेगें।

गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन इन्दिरा नहर पुल तिराहा सुल्तानपुर रोड से सुशान्त गोल्फ
सिटी, अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं जा सकेगें। यह वाहन जुग्गौर, इन्दिरा नहर पुल अयोध्या रोड
होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

अयोध्या रोड की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए रूट डायवर्जन

अयोध्या रोड के तरफ से आने वाले भारी वाहन रामसनेही घाट से लखनऊ की ओर नही जा सकेगे। बल्कि यह वाहन नई सड़क रोड तिराहा होकर हैदरगढ़ होते हुये रायबरेली या गोसाईगंज, मोहनलालगंज, बनी मोड़ होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

अयोध्या/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन
10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटोैजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ, शहीद पथ उतरेठिया रेलवे पुल,
उतरेठिया शहीद पथ पुल की ओर नही जा सकेगे। यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से बाया हैदरगंढ
गोसाईगंज, मोहनलालगंज, बनी मोड़ होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

सीतापुर रोड/हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए रूट डायवर्जन

सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आई0आर0एम0 भिठौली तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिगं रोड की ओर नही जा सकेगें। यह वाहन दुबग्गा, बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड या इटौजा से कुर्सी रोड
देवा, बाराबंकी होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

सीतापुर रोड, हरदोई रोड तथा आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले भारी वाहन बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहा,
शहीद पथ कानुपर रोड की ओर नहीं आ सकेगें। बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान
रोड, कटी बगिया, बनी मोड़ या दुबग्गा, आईआईएम भिठौली सीतापुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

Tags:    

Similar News