UP: विधानसभा सत्र से पहले शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर प्रहार-'...इतनी निःशब्द कि सदन में भी संवाद नहीं चाहती'
UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सपा ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर चर्चा से भागने के आरोप लगाए।;
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी का सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आक्रामक रुख देखने को मिला। सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कई मुद्दे उठाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार संवाद नहीं चाहती।
शिवपाल यादव लिखते हैं, 'बिजली, पानी, सड़क, खेती-किसानी और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती। सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार!'
ब्रजेश पाठक बोले- विपक्ष निराश है
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी विपक्ष पर आरोप लगाए। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अभी बैठक है, उसके बाद सत्र शुरू होगा। हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। विपक्ष के पास कुछ नहीं है। वे निराश हैं।'
केशव मौर्य के निशाने पर स्वामी प्रसाद-अखिलेश
विधानसभा सत्र से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला। केशव मौर्य ने कहा, 'विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक भी आएंगे। मुझे उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही उचित तरीके से चलेगी। डिप्टी सीएम बोले, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को वही पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है जो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके लिए लिखते हैं।
'आप विपक्ष हैं प्रदर्शनकारी नहीं'
साथ ही, बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने कहा कि, 'विपक्ष को चर्चा के लिए सदन में जनता ने भेजा है। जनता ने आपको यहां प्रदर्शनकारियों के रूप में नहीं भेजा है। वे (विपक्ष) जनता के मुद्दों को उठाना नहीं चाहते हैं।'