UP Cabinet Meeting: सीएम योगी कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर मुहर, गन्ने का समर्थन मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा

UP Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में किसानों के गन्ना मूल्य समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार ने बैठक में गन्ना समर्थन मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल वृद्धि पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-01-18 12:18 IST

UP Cabinet Meeting (Social Media)

UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्य़नाथ की अध्य़क्षता में आज यानी गुरुवार (18 जनवरी) को राजधानी लखनऊ में कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में किसानों के गन्ना मूल्य समेत करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार ने बैठक में गन्ना समर्थन मूल्य में 20 रूपये प्रति क्विंटल वृद्धि पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गन्ने का समर्थन मूल्य तीन श्रेणियों में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 

योगी सरकार ने सात सालों में 55 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ाया 

बता दें कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया था। इसके बाद 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। इसके बाद लगातार गन्ना किसान 50 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग योगी सरकार से कर रहे थे। उसी मांग पर प्रदेश सरकार ने आज गुरुवार को कैबिनेट बैठक में 20  रूपए प्रति क्विंटल मूल्य बढ़ा दिया है। इस हिसाब से योगी ने बीते सात वर्षों में कुल 55 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया है।  प्रदेश में फिलहाल गन्ने की रिजेक्टेड प्रजाति का समर्थन मूल्य 335 रुपये/कुंतल है। सामान्य 340 और उन्नत किस्म के गन्ने का समर्थन मूल्य 350 रुपये/क्विंटल है।  अब तीनों ही श्रेणियों में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है।  

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर 

  • योगी कैबिनेट ने सेमी कंडक्टर नीति को भी मंजूरी दे दी है।
  • चौरी-चौरा के नाम पर होगा मुंडेरा नगर पंचायत का नाम
  • उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य एवं स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट की मंजूरी दे दी गई है।
  • उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कैबिनेट ने तीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दी है। 

Tags:    

Similar News