UP Rajya Sabha Elections: भाजपा के सभी आठों प्रत्याशी जीते, दो पर सपा का कब्जा
UP Rajya Sabha Elections: यूपी से राज्यसभा की दस सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ, जिसमें भाजपा के आठों प्रत्याशियों की जीत हुई तो वहीं सपा के तीन में से दो ही प्रत्याशी जीत सके।;
UP Rajya Sabha Elections: यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा के आठों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं सपा के दो प्रत्याशियों ने भी चुनाव जीत लिया है। यूपी से राज्यसभा की दस सीटों के लिए ग्यारह उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा ने आठ तो सपा ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिसमें भाजपा के आठों उम्मीदवार चुनाव जीत कर उच्च सदन पहुंचे गए तो वहीं सपा से दो प्रत्याशी ही जीते जब कि तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा।
क्रास वोटिंग से संजय सेठ को मिली जीत
सपा के आठ विधायकों ने क्रास वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट किया जिससे भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ भी जीत कर राज्यसभा पहुंच गए तो वहीं सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा।
इन्होंने मारी बाजी
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, राज्य पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और संजय सेठ राज्यसभा के लिए चुन लिए गए। भाजपा के आठों उम्मीदवार चुनाव जीत गए और उच्च सदन पहुंच गए। वहीं सपा के तीन में से दो उम्मीदवार जया बच्चन, रामजी लाल सुमन ही जीत कर राज्यसभा पहुंचे वहीं तीसरे उम्मीदवार राज्य के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा।
395 विधायकों ने की वोटिंग
यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं जिसमें से चार सीटें इस समय रिक्त हैं। मौजूदा 399 विधायकों में से 395 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सपा के इन विधायकों ने दिया संजय सेठ का साथ
समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में मतदान किया। सूत्रों की मानें तो सपा के चीफ व्हिप रहे मनोज पांडेय और राकेश पांडेय के साथ ही राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया। प्रयागराज जिले की हंडिया विधानसभा सीट से सपा के विधायक हाकिमचंद्र बिंद ने भी बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की खबर थी। हालांकि, उन्होंने क्रॉस वोटिंग की खबरों का खंडन करते हुए दावा किया कि हमने सपा उम्मीदवार को वोट दिया है। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से ही पीडीए को लेकर अखिलेश यादव पर हमलावर रहीं पल्लवी पटेल देर से वोट देने पहुंचीं। उन्होंने भी सपा उम्मीदवार को वोट देने का दावा किया, जबकि सपा की अमेठी से विधायक महाराजी देवी ने वोटिंग से किनारा कर लिया।
जानिए किसको मिला कितना वोट
सपा उम्मीदवार
-जया बच्चन-41
-रामजीलाल सुमन- 40
-आलोक रंजन-19
भाजपा उम्मीदवार
-अमरपाल मौर्य -38
-तेजवीर सिंह-38
-नवीन जैन-38
-आरपीएन सिंह-37
-साधना सिंह-38
-सुुधांशु त्रिवेदी-38
-संगीता बलवंत-38
- संजय सेठ-29