Lucknow: सीएम योगी से मिले UPSC टॉपर अनिमेष वर्मा, हासिल की है 38वीं रैंक
Lucknow News: यूपीएससी टॉपर अनिमेष वर्मा ने आज सीएम योगी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। अनिमेष के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे।
Lucknow News: यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 में 38वीं रैंक हासिल करने वाले अनिमेष ने आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सीएम योगी ने इस मुलाकात से संबंधित एक पोस्ट अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें, अनिमेष ने दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाले अनिमेष वर्मा मूलत: हरदोई जनपद के सांडी रोड स्थित परौची गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह लखनऊ के विराज खंड, गोमती नगर में रहते हैं।
@myogiadityanathजी महाराज से आज यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 38वीं रैंक लाने वाले श्री अनिमेष वर्मा जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उनके पिता डॉ. सर्वेश कुमार जी, संयुक्त निदेशक (उद्यान), उ.प्र. सरकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/OlNkIxqrU9— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 24, 2024 ">Also Read:
अनिमेष की बहन पेशे से हैं डॉक्टर
परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अनिमेष वर्मा ने बताया कि उन्होंने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, लखनऊ से 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा और 97.75 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इसके बाद नई दिल्ली से आइआइटी किया। उनके पिता डॉ. सर्वेश कुमार वर्मा लखनऊ स्थित उद्यान विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अनिमेष की मां का नाम रेखा वर्मा है, वह गृहणी हैं। उनकी एक बहन हैं, जिनका नाम शुभी वर्मा है और वह पेशे से चिकित्सक हैं।
सेल्फ स्टडी के साथ सीनियर्स की ली मदद
अनिमेष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी के साथ टॉपर्स के ऑनलाइन वीडियो पर भी फोकस किया था। साथ ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे सीनियर्स की भी मदद ली थी।
खुद पर रखें विश्वास, सफलता जरूर मिलेगी
अनिमेष वर्मा ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि खुद पर भरोसा रखें। सक्सेस के लिए कोई बना-बनाया फॉर्मूला काम नहीं करता है। इस साल परीक्षा में सफलता हासिल न कर सकने वाले युवाओं को मैसेज देते हुए अनिमेष ने कहा कि सभी लोग खुद पर ट्रस्ट रखें, पहले अटेम्ट में मेरा भी मेंस क्वालीफाई नहीं हुआ था। मॉक टेस्ट में मेरे नंबर अच्छे आते थे, लेकिन मेंस क्वालीफाई नहीं हुआ था। फिर धीरे- धीरे उन कमियों पर मैंने काम किया और उसे दूर किया।
पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान
38वीं रैंक हासिल करने वाले अनिमेष वर्मा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि नॉर्मल दिनों में वह करीब 8 घंटे पढ़ाई करते थे। लेकिन परीक्षा के दिनों में 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि पढ़ाई से खाली होने के बाद वे खुद को बैलेंस रखने के लिए फ्री समय में मूवी और क्रिकेट देखा करते थे। इसके अलावा अनिमेष वर्मा का कहना है कि हेल्थ का खूब ध्यान रखें। जब आपकी सेहत अच्छी रहेगी तो पढ़ाई में भी मन लगा रहेगा। अनिमेष बताते हैं कि हर सन्डे को हाफ डे के रूप में एन्जॉय करते थे। इस दिन मौज मस्ती भी करते थे।