Lucknow News: मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन्स, आधुनिकता और विश्व स्तरीय सुविधाओं का प्रदर्शन

Lucknow News: यूपीएमआरसी ने इस एक्सपो में अपने मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन्स, आधुनिकता और विश्व स्तरीय सुविधाओं का प्रदर्शन किया।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-19 20:00 IST

UPMRC: Photo Credit-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) 19 से 22 जनवरी 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो 2025 में भाग ले रहा है। यूपीएमआरसी ने इस एक्सपो में अपने मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन्स, आधुनिकता और विश्व स्तरीय सुविधाओं का प्रदर्शन किया।

यूपीएमआरसी का आकर्षक पवेलियन स्टॉल

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस एक्सपो में एक आकर्षक पवेलियन स्टॉल लगाया है, जिसमें राजधानी लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के ट्रेन मॉडल प्रदर्शित किए गए। यह स्टॉल दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां लोग मेट्रो के मॉडलों के साथ सेल्फी लेते देखे गए।

सरकार के अधिकारियों ने किया उद्घाटन

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने यूपीएमआरसी के स्टॉल का दौरा किया और फीता काटकर उसका उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेट्रो परियोजनाओं की सराहना की और आगरा तथा कानपुर मेट्रो की परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

प्रमुख उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि आगरा मेट्रो के प्राथमिक खंड के टनल कार्य को मात्र 11 महीनों में पूरा करना और पूरे भूमिगत खंड को 23 महीनों में पूरा करना यूपीएमआरसी की एक बड़ी उपलब्धि रही है। यूपीएमआरसी मेट्रो परियोजनाओं को समय से पूर्व पूर्ण करने का रिकॉर्ड बना रहा है, और इसके परिचालन में विश्वस्तरीय मानक अपनाए गए हैं।

अर्बन मोबिलिटी शो का महत्व

अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो 2025 शहरी परिवहन में नवाचारों और सुधारों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो देश भर के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने का काम करता है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस शो में भागीदारी शहरी परिवहन समाधानों को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। 

Tags:    

Similar News