Lucknow News: CCTV में कैद हुआ महिला से रेप व हत्या करने वाला ऑटो ड्राइवर, 24 घंटे के भीतर होगा एक्शन

Lucknow News: घटना से पहले और बाद का एक CCTV फुटेज लखनऊ पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें ऑटो चालक काफी स्पीड से ऑटो ले जाता हुआ दिखाई दिया है।;

Update:2025-03-20 20:03 IST

Lucknow News Today Women Raped Murdered Case

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में मंगलवार व बुधवार की मध्यरात्रि बनारस से इंटरव्यू देकर लौट रही महिला के साथ ऑटो ड्राइवर द्वारा लूट करने के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कार्रवाई के बीच गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी पुलिस अब धीरे धीरे आरोपी तक पहुंचने के हर हथकंडे को अपनाती हुई नजर आ रही है। बताया जाता है मामले के खुलासे के लिए लगाई गई क्राइम ब्रांच समेत अन्य टीमों ने आलमबाग बस स्टैंड से लेकर मलिहाबाद के घटनास्थल तक लगे हर CCTV फुटेज की लखनऊ पुलिस जांच कर रही है। 

प्राइवेट अस्पताल के CCTV में कैद हुआ ऑटो

घटना से पहले और बाद का एक CCTV फुटेज लखनऊ पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें ऑटो चालक काफी स्पीड से ऑटो ले जाता हुआ दिखाई दिया है। ये CCTV स्थानीय कसमंडी पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर दूर का है। इस CCTV फुटेज में आरोपी ऑटो ड्राइवर प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से मंगलवार व बुधवार की मध्य रात में 2:07 मिनट पर मलिहाबाद जाते हुए नजर आया है। CCTV फुटेज से पता चला है कि उस दौरान ऑटो की स्पीड बेहद तेज थी। ये वही समय है जब ऑटो ड्राइवर महिला को लेकर जा रहा था, यहां से निकलने के बाद ही उसने महिला को आम की बाग में ले जाकर रेप व हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया। 

घटना को अंजाम देकर कैमरे को देखने वापस आया ऑटो ड्राइवर

सामने आए CCTV फुटेज में आरोपी घटना को अंजाम देने के कुछ देर बाद फिर हॉस्पिटल के पास से गुजरता हुआ दिखाई देता है। CCTV के अनुसार, ऑटो ड्राइवर बुधवार तड़के 3:24 पर वापस आता है दिखाई दिया है। इस दौरान उसने हॉस्पिटल के बाहर ऑटो की गति धीमी करके हॉस्पिटल के बाहर लगा कैमरा देखने की कोशिश की और जैसे ही उसे कैमरा दिखा तो वह तेजी से ऑटो लेकर मौके से भाग जाता है। इसके साथ ही आलमबाग स्थित बस स्टैंड पर भी लगे एक कैमरे में मृत महिला देर रात 1.26 मिनट पर जाते हुए दिखाई देती है।

200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल चुकी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ पुलिस आरोपी ऑटो चालक को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के साथ साथ आलमबाग बस स्टैंड से लेकर मलिहाबाद के बीच करीब 200 CCTV कैमरे खंगाले गए हैं। जिसके बाद आरोपी जिस जिस CCTV फुटेज में कैद हुआ है, वह हर फुटेज जोड़कर आरोपी तक पहुंचने की प्लानिंग कर चुकी है। बताया जा रहा है आरोपी के बेहद करीब होने के चलते अगले 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News