UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, CBCID का नाम अब हुआ ‘CID’
UP News: पुलिस के इस महत्वपूर्ण विभाग का कार्य अपराधों की गहनता से जांच और फॉरेंसिक विश्लेषण के साथ ही अपराधियों की पहचान करना था।;
up news
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को बड़ा फैसला किया गया है। यूपी में क्रिमिनल ब्रांच क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीबीसीआईडी) का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। सीबीसीआईडी अब क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के नाम से जाना जाएगा। यूपी सरकार ने यह निर्णय अपराध अनुसंधान प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के मकसर से लिया है। राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किये गये आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब से सीबीसीआईडी को सीआईडी के नाम से जाना जाएगा।
सीबीसीआईडी के नाम बदलने से क्या होगा लाभ
पुलिस के इस महत्वपूर्ण विभाग का कार्य अपराधों की गहनता से जांच और फॉरेंसिक विश्लेषण के साथ ही अपराधियों की पहचान करना था। इसके साथ ही यह विभाग संगठित अपराधों की भी छानबीन कर करता है। सरकार ने इस अहम विभाग के नाम बदलने के बावत कहा गया है कि इसका नाम परिवर्तित करने से विभाग के कार्य की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।
साथ ही आम जनमानस के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी विभाग की भूमिका को समझने में आसानी होगी। नाम बदलने के बाद भी विभाग की कानूनी कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पहले ही तरह ही चलता रहेगा। केवल विभाग का नाम ही परिवर्तित किया गया है। जानकारों के मुताबिक सीबीसीआईडी नाम थोड़ा जटिल था। जिसके चलते लोगों को भ्रम की स्थिति रहती थी। साथ ही नाम छोटा और सरल करने से आम जनमानस को पहचान में आसानी रहेगी। साथ ही विभाग की जांच प्रक्रिया में भी प्रभावशीलता बढ़ेगी।