Lucknow Crime: पूर्व मंत्री के बेटे ने नशे की हालत में काटी नस, हज़रतगंज पुलिस ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी

Lucknow Crime: सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची हज़रतगंज पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-31 16:14 IST

युवक को एम्बुलेंस पर बैठाती पुलिस। Photo- Newstrack 

Lucknow Crime: मंगलवार को हज़रतगंज के डालीबाग इलाके में बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार वर्मा ने नशे की हालत में जान देने का प्रयास किया है। डालीबाग स्थित अपने मकान में उसने अपने हाथ की नस काट ली। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची हज़रतगंज पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। फ़िलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। 

पड़ोसियों से मिली सूचना

एसीपी हज़रतगंज विकास कुमार जायसवाल ने न्यूज़ट्रैक से बातचीत में बताया कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को युवक के पड़ोसियों ने मामले की सूचना दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उपकार सिंह नामक युवक ने अपने आवास पर आत्महत्या करने के मकसद से हाथ की नस काट ली है। सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को मौके पर भेजा गया। टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज जब डालीबाग स्थित युवक के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद उन्होंने युवक को बातों में उलझाया और फिर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा।

पूरे फ्लैट में फैला था खून

पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो वहाँ की हालत देखकर उसके भी होश उड़ गए। फ्लैट में कई जगह फर्श और बिस्तर पर खून बिखरा हुआ था। वहीँ, युवक भी काफी नशे में था। इस बीच युवक पुलिस से भी भिड़ गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे बाहर लेकर आई। फिर एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल युवक की हालत सामान्य है। वहीँ, फ्लैट से एक असलहा भी मिला है। उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

कौन सा नशा किया, स्पष्ट नहीं

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने कौन सा नशा किया था। फ़िलहाल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल के बाद ही उसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। 

Tags:    

Similar News