Fatehpur News: बड़ा घोटाला, पट्टा तीन बीघे का, खनन किया 24 बीघे जमीन में
फतेहपुर में मिट्टी खनन का बड़ा घोटाला सामने आया;
Fatehpur News: फ़तेहपुर जिले मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन (avaidh mitti khanan) की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की थी और खुद मौके से कई ओवरलोड डम्पर, ट्रक व पोकलैंड मशीन मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जिस पर पुलिस ने 5 डम्पर ट्रक को सीज कर थाना में खड़ा करा कार्यवाही की। जिसको लेकर ग्रामीणों ने दुबारा डीएम से मौके पर अधिकारियों की टीम भेजकर कार्यवाही बात कही। अब जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे (District Magistrate apoorva dubey) के निर्देश पर आज उप जिला अधिकारी सदर प्रमोद झा आदमपुर गांव राजस्व टीम के साथ पहुंचे और मौके पर जाकर हुए अवैध बालू मिट्टी खनन का जायजा लेते हुए राजस्व टीम (rajaswa team) से जांच रिपोर्ट जल्द देने का निर्देश दिया।
वहीं पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में पीएनसी फर्म द्वारा तीन बीघे की जमीन पर बालू मिट्टी खनन का पट्टा लिया था जो तीन फिट तक खनन करने का था। लेकिन फर्म के ठेकेदार शिवशोभन ने अपनी जमीन पर दिन में व एक माह तक रात में किसानों की जमीन पर अवैध रूप से बालू मिट्टी खनन किया जो 5 से 10 फिट तक किया गया। जिसको लेकर 22 सितंबर को गांव के लोगों ने मिलकर मौके से 11 डम्पर ट्रक भरे हुए व दो पोकलैंड मशीन पकड़कर मलवां पुलिस को दिया, जिस पर पुलिस ने 5 ट्रक सीज की कार्यवाही की थी।
उन्होंने बताया हम लोगों ने 23 सितंबर को डीएम से मिलकर अपनी बात कही लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं आया। कल 4 अक्टूबर को दुबारा ग्रामीणों के साथ मिलकर जांच की शिकायत करने पर उप जिला अधिकारी सदर ने टीम के साथ मौके का जायजा लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर अवैध रूप से खनन हुआ है वहां पर बड़े बड़े गड्डा होने से कई जानवर गिरकर मौत के मुंह में जा चुके हैं।
एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर आकर जायजा लिया गया है जहां अवैध खनन मिला है, फिर भी राजस्व टीम को पूरी जांच कर रिपोर्ट जल्द देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी लोगों पर कार्यवाही की जायेगी।