Fatehpur News: दूसरी शादी करने वाले SDM स्टेनो के खिलाफ FIR, एक क्लिक में पढ़ें फतेहपुर की ख़बरें
उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में आज विभिन्न घटनाओं में पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने वाले एसडीएम स्टेनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। एक क्लिक में पढ़ें फतेहपुर की और ख़बरें।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में आज विभिन्न घटनाओं में पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने वाले एसडीएम स्टेनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। महिला ग्राम प्रधान के नेतृत्व में महिलाओं ने सरकारी शराब की दुकान का बोर्ड उखाड़कर फेंका, बंद कराई शराब की दुकान। यहां पढ़ें जनपद की और ख़बरें।
यूपी के फतेहपुर जिले में एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जिसका खुलासा करते हुए सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि जिले के मलवां थाना के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ कुंवरपुर के पास चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि दो गांजा तस्कर बोरा में छिपकर गांजा भदबा मोड़ के पास खड़े है जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास बोरा में छिपकर रखा 5 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ जो किसी को बेचने को लाये थे जिनको पुलिस टीम पकड़कर थाना ले गई।और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। वहीं डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर धर्मवीर पुत्र भोला निवासी मोहनखेड़ा थाना मलवां व राम कुमार उर्फ महंगू पुत्र दुल्ला निवासी हसनापुर सानी थाना मलवां के रहने है।जिसमे राम कुमार उर्फ दुल्ला कई बार मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है।वही पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध गांजा का काम करने वालो में हड़कंप मच गया है।
पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने वाले एसडीएम स्टेनो के खिलाफ एफआईआर
फतेहपुर जिले के खागा एसडीएम कार्यालय में तैनात स्टेनो ने एक युवती को धोखे देकर उसके साथ दूसरी शादी कर ली। मामले में युवती ने धोखा देकर शादी रचाने के आरोप का स्टेनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तारापुर भिठौरा निवासी पुत्ती लाल की पुत्री विनीता देवी की 3 साल पूर्व सदर तहसील में तैनात स्टेनो उमेश चंद्र निवासी गौसपुर कटरा प्रयागराज से मुलाकात हुई थी। तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। अब उमेश चंद्र एसडीम खागा कार्यालय में स्टेनो पद पर है। उसके साथ माता-पिता की सहमति के बाद 2 नवंबर 2019 को कानपुर में आर्य समाज व कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उमेश चंद्र उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा।
दो माह पहले उसे उमेश चंद्र की पहली शादी करने की जानकारी हुई। विरोध करने पर उमेश ने मुंह बंद रखने को कहा और बोला अब वह उसे साथ नहीं रखेगा। वह मायके चली जाए। उसे जान से मारने की धमकी देकर बोला कि उसकी जिले भर के अधिकारियों से पकड़ है। वह उसका कुछ भी नहीं कर सकती है। मामले की एसडीएम खागा से 4 जून 2021 को शिकायत की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी से जान का खतरा बना है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया उमेश के एक युवती ने तहरीर दी है जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है। और जांच के बाद कार्रवाई होगी।
बाईक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने 5 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व लूट का दर्ज किया मुकदमा
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास संदिग्ध हालत में घायल मिले बाइक सवार की मौत के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। हालांकि पुलिस बाइक सवार की मौत को एक्सीडेंट होना मान रही है।बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव निवासी शिवशंकर तिवारी ने बताया कि उसका बेटा शैलेंद्र तिवारी उर्फ शानू (30) कार वर्कशॉप में कर्मचारी था। आठ अगस्त को बेटे के एक सहकर्मी की मां का देहांत हो गया था। उनकी अंत्येष्टि में बेटा शामिल होकर दोपहर दो बजे घर लौट आया था। जिसके बाद गांव के हिमांशु उर्फ पीके डान, दीपक उर्फ गांधी, राजेंद्र सैनी, बबन वर्मा निवासी देवमई और अतुल सैनी निवासी साईं चौडगरा बेटे को खाने पीने की पार्टी में ले गए थे। शैलेंद्र रात करीब 9 बजे तक घर नहीं पहुंचा था। उसने फोन पर संपर्क किया। उससे बात नहीं हो सकी थी।
पुलिस ने करीब रात एक बजे टिकरा ईट भट्टे के पास झाड़ियों में बेटे को घायल हालत में पड़ा होने की सूचना दी। वह बहू राखी तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय बेटा होश में था और बेटे ने बताया कि हिमांशु, दीपक, अतुल, राजेंद्र,बबन वर्मा ने मिलकर उसके साथ घटना की है। मोबाइल, हेलमेट, पांच हजार नकदी भरा पर्स लेकर चले गए। उसे जबरदस्ती शराब पिलाई थी। और भुगतान भी करवाया था। भुगतान करने का विरोध की खुन्नस में घटना को अंजाम दिया गया है। उसके बेटे की इलाज के दौरान कानपुर हैलट में 9 अगस्त की रात करीब 11 बजे मौत हो गई। थाना प्रभारी जयचंद्र भारती ने बताया मामला प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का है। फिर भी परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।जो भी तथ्य सामने आयेगा उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
महिला ग्राम प्रधान के नेतृत्व में महिलाओं ने सरकारी शराब की दुकान का बोर्ड उखाड़कर फेका, बंद कराई शराब की दुकान
यूपी के फतेहपुर जिले में शराब की दुकान रखे जाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन कराई दुकान शराब की बंद मामला है जिले के जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कलाना का जंहा बीते दिन एक नई शराब की दुकान खुले जाने को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।वही महिला ग्राम प्रधान ममता देवी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब की दुकान के विरोध को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं।शराब की दुकान को ही लेकर कल देश शाम महिलाओं ने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद कराने की मांग की थी किंतु आज शराब के दुकानदार द्वारा पुनः शराब की दुकान खोल कर बैठने को लेकर गांव की महिलाएं आक्रोशित होकर शराब की दुकान पर जमा हो गई, तथा सेल्समैन से दुकान बंद करने की मांग करने लगी।
वहीं शराब की दुकान के समीप लगा बोर्ड को खोलकर सड़क पर फेंक दिया।महिलाओं का आक्रोश इस कदर झलक रहा था महिलाएं किसी भी सूरत में आबादी क्षेत्र में दुकान नहीं खोले जाने की मांग कर रही थी। महिलाओं ने मांग की है कि तत्काल शराब की दुकान बंद की जाए तथा महिलाओं का यह भी आरोप है कि शराब की दुकान खोलने से गांव का माहौल खराब होने के साथ-साथ आबादी क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं के साथ शराबी छींटाकशी करने का भी काम करेंगे, महिलाएं का प्रदर्शन देख सेल्समैन अपनी दुकान बंद करके भाग खड़ा हुआ है।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक ने बताया महिलाओं की मांग पर जांच कराई जाएगी ठेका गांव आबादी क्षेत्र से बाहर रखा जाएगा।वही महिला ग्राम प्रधान ममता देवी ने कहा कि आबादी के अंदर किसी भी दशा में शराब की दुकान नही खुलने दी जायेगी, क्याकि शराबी लोगों द्वारा गांव की बहू बेटी के साथ शराब पीने के बाद गलत हरकत की जाती है जिसका हम विरोध करते है।