Fatehpur News: किसान को रौंदा रोडवेज बस ने, हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मची चीख पुकार
Fatehpur News: जनपद फतेह्पुर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े एक किसान को टक्कर मार दी जिसमें किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) के किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने (roadways bus hit the farmer) सड़क किनारे खड़े किसान को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही किसान उछलकर दूर जा गिरा, जिसको गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में ग्रामीण नजदीकी अस्पताल ले गए जहां मौजूद डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित (Farmer Died) कर दिया।
टक्कर मारकर भाग रहे चालक ने ग्रामीणों की मार से बचने के लिए बस को ले जाकर क्षेत्रीय थाने में खड़ा किया और भाग गया। उधर किसान की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह (Police Station Incharge Ashutosh Singh ने बताया कि थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव का रहना वाला किसान खेत शौच करने के बाद गांव के तिहार मोड़ के पास खड़ा था तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने किसान लल्लू प्रजापति पुत्र स्व-सुकरु 45 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) को भेज दिया गया है। रोडवेज बस को थाने में खड़ाकर भागने वाले चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
किसान लल्लू प्रजापति (Farmer Lallu Prajapati) की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजनों ने बताया कि घर से शौच को गए थे लेकिन उनकी मौत की खबर पुलिस ने दी, अगर समय से नजदीकी अस्पताल लेकर जाते तो शायद जान बच जाती, किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था तभी यह हादसा हो गया।
यात्रियों ने बस चालक से बस धीरे चलाने को कहा था
बताया जाता है कि बस सुबह किशनपुर से चलकर जिला मुख्यालय आती है और शाम को वापस जिला मुख्यालय से किशनपुर (Kishanpur) जाती है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस समय बस में बैठी सवारी भी बस चालक को धीरे चलने को बोल रही थीं लेकिन बस चालक ने किसी की एक नहीं सुनी और यह हादसा हो गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021