Fatehpur News: पनई गांव के तमंचा की बढ़ी मांग, पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में असलहा किया बरामद, 2 गिरफ्तार

Fatehpur News: यूपी के कई जिलों में अवैध असलहों की मांग बढ़ रही है। पुलिस ने असलहे बनाने वाले उपकरणों के साथ दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार।

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-01-22 10:43 GMT

Fatehpur News : पनई गांव के तमंचा की बढ़ी मांग

Fatehpur News : फतेहपुर (Fatehpur) जिले के पनई गांव (Panai Village) में बनाये जा रहे अवैध असलहों की मांग (illigal arms demand in Fatehpur) इस बार विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) में फिर बढ़ गई। इस गांव के बने तमंचा की डिमांड यूपी के कई जिलों में होती है, जिसकी भनक एसओजी (SOG) व पुलिस (up police) को लग गई और गांव में छापेमारी (police Raid) कर भारी मात्रा में असलहा व कारतूस सहित उपकरण बरामद करते हुए दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में बरामद किए गए हथियार

 एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मलवां थाना पुलिस व एसओजी टीम (SOG Team) ने पनई इनायतपुर गांव के बाहर जंगल मे छापेमारी कर शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, जहां टीम को 25 बने तमंचा बरामद किया, जिसमें 9 तमंचा 12 बोर, 16 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 32 बोर व 4 अर्धनिर्मित 315 बोर का तमंचा है। वही, 6 कारतूस सहित उपकरण भी बरामद किया गया है। 


पकड़े गए राहुल पटेल पुत्र स्व-दिनेश सिंह उर्फ पप्पू 26 वर्ष व अवनीश पाल पुत्र सुखराम पाल 24 वर्ष पनई गांव के रहने वाले है यह तमंचा जिले के बाहर यूपी के अन्य जिलों में तीन से चार हजार रुपये में सप्लाई किया जाता था।जो विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी व अशांति फैलाने के काम लिया जाता।पुलिस व एसओजी टीम को 26 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि पनई गांव का तमंचा यूपी सहित कई राज्यों में मशहूर है।इस बार विधानसभा चुनाव के पहले हुई कार्यवाही से साफ है कि पुलिस को इसकी भनक देर से लगी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News