UP Election 2022: बीजेपी का यह उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांग रहा आर्थिक मदद

UP Election 2022: कन्नौज सदर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार असीम अरूण इन दिनों शायद आर्थिक विषमता झेल रहे हैं। उन्होंने एक लेटर जारी कर लोगों से उन्हें चुनाव लड़ने में मदद के लिए आर्थिक सहायता देने को कहा है। इसके लिए उन्होंने अपना बैंक खाता नंबर की डिटेल भी साझा किया है।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-16 23:25 IST

बीजेपी उम्मीदवार असीम अरुण चुनाव लड़ने के लिए लोगों से मांग रहा आर्थिक मदद। 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है। प्रदेश की तमाम पार्टियां सत्ता की जंग में जीत हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इस दौरान नेताओं के चुनाव प्रचार के तरीके भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच देश की सबसे बड़ी और सबसे धनी पार्टी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी का एक उम्मीदवार लोगों से चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांग रहा है। ये उम्मीदवार किसी सामान्य़ बैकग्राउंड से नहीं बल्कि एक अच्छे खासे पृष्ठभूमि से आता है।

भाजपा उम्मीदवार लोगों से मांग रहे आर्थिक सहायता

कन्नौज सदर विधानसभा सीट (Kannauj Sadar Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार असीम अरूण (Candidate Aseem Arun) इन दिनों सुर्खियों में हैं। खाकी उतारकर खादी पहनने वाले असीम अरूण इनदिनों शायद आर्थिक विषमता झेल रहे हैं। दरअसल उन्होंने एक लेटर जारी कर लोगों से उन्हें चुनाव लड़ने में मदद के लिए आर्थिक सहायता देने को कहा है। इसके लिए उन्होंने अपना बैंक खाता नंबर का डिटेल भी साझा किया है।

इसके अलावा पेटीएम, फोन पे, गूगल पे और वाट्सऐप से पैसे भेजने के लिए नंबर भी जारी किया है। भाजपा प्रत्याशी ने लेटर जारी करते हुए लिखा कि लोक सेवा के हर कार्य में पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता होनी चाहिए, जिसके लिए मैं आप से चुनाव और आने वाले दिनों में करने वाले लोक सेवा कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

बता दें कि असीम अरूण आईपीएस थे, वे कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर थे। चुनाव ऐलान के बाद उन्होंने पुलिस की नौकरी से वीआरएस ले लिया और सक्रिय राजनीति में आ गए। बीजेपी ने उन्हें सपा के गढ़ माने जाने वाले कन्नौज जिले के कन्नौज सदर सीट से मैदान में उतारा है। जहां तीसरे चरण में 20 फरवरो को मतदान होना है। असीम के पित स्वर्गीय श्री राम अरूण भी यूपी के दो बार पुलिस महानिदेशक रहे चुके हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News