सावधान! कानपुर शहर में खुलेआम घूम रहा है तेंदुआ, पुलिस व वन विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह
कानपुर के गंगा बैराज से सटे इलाकों की ओर के क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है। इसके चलते पुलिस व वन विभाग ने लोगों को सावधान रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ में ड्रोन से भी क्षेत्र की निगरानी शुरू करा दी है।
Kanpur: अगर आप कानपुर नगर में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि आपके शहर में एक तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है। उसे ढूंढने के लिए वन विभाग की टीम (forest department team) कड़ी मशक्कत कर रही है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम (forest department team) ने कानपुर (Kanpur) के लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है। बताया जा रहा है कि कानपुर के गंगा बैराज (Ganga Barrage of Kanpur) से सटे इलाकों की ओर के क्षेत्र में तेंदुआ घूम रहा है, लेकिन इस समय कहां है इसकी सही जानकारी वन विभाग (forest department team) के पास भी नहीं है, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सावधान रहने के दिशा निर्देश जारी करते हुए ड्रोन से भी क्षेत्र की निगरानी शुरू करा दी है।
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
कानपुर (kanpur) में शनिवार की देर रात वीएसएसडी डिग्री कालेज (VSSD Degree College) में सुरक्षा को लेकर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ कैद हो गया और वही सुरक्षा पर लगे लोगों की नजर जब सीसीटीवी में पड़ी तो उन्होंने घबरा कर इसकी जानकारी पुलिस व वन विभाग (Police And Forest Department team) को दी है। जानकारी होते ही पुलिस के साथ वन विभाग की टीम (forest department team) भी पहुंची लेकिन इससे पहले तेंदुआ कहीं चला गया। वन विभाग की टीम (forest department team) ने कालेज की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) देखी तो उसमें तेंदुआ घूमते हुए नजर आया।
इसके बाद वन विभाग (forest department team) के कर्मचारियों ने तेंदुआ के पैरों के निशान के आधार पर तेंदुआ का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है। लेकिन रविवार सुबह से शाम तक दोबारा तेंदुआ कहीं नहीं दिखा है। वन विभाग की टीम (forest department team) तेंदुए की तलाश में कड़ी मशक्कत करती हुई नजर आई। तेंदुआ कहां से आए इसको लेकर वन विभाग की टीम (forest department team) में शामिल अफसरों ने आशंका जताई है कि कालेज कैंपस से एक नाला गंगा किनारे तक जाता है। हो सकता है की रास्ते से तेंदुआ कैंपस तक आया होगा और फिर उसके रास्ते ही वापस चला गया है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग (police and forest department team) ने तेंदुओं की लोकशन पता करने के लिए ड्रोन से निगरानी कराने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा कॉलेज कैंपस में एक पिंजड़ा भी लगा दिया गया है ताकि यदि दोबारा तेंदुआ आता है तो उसे पकड़ा जा सके।
क्या बोले अधिकारी
डीएफओ अरविन्द यादव (DFO Arvind Yadav) ने बताया पहले तेंदुआ को सामन्य तरीके से पकड़ने का प्रयास किया जाएगा, यदि सफलता नहीं मिलती है तो उसे ट्रैंकुलाइज करेंगे। इसकी अनुमति शासन के अफसरों से ली गई है, जिलाधिकारी को भी जानकारी दी गई है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।