Unnao Crime News: पिता ने सौतेले बेटे पर किया वार, बचाने आई मां को उतारा मौत के घाट

Unnao Crime News: पति ने नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।;

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-30 18:31 IST

मृतक महिला (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Unnao Crime News: उन्नाव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर पति ने नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके साथ ही मासूम बच्चे पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक महिला से कोर्ट में दो माह पहले शादी की थी। महिला की यह दूसरी शादी थी। बच्चे को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। देर रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि आरोपी पति की तलाश में तीन टीमें गठित की है।

जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बाजार गढ़ा निवासी बबलू ने देर रात नशे की धुत में पहले 4 वर्षीय बच्चे यीशु को ताब्बल से वार कर घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर मां रिंकी बचाव को आई तो पति ने तब्बल से हमलाकर उसकी हत्या कर दी।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसी व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्चे व महिला को खून से लथपथ देखकर होश उड़ गए। मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मासूम को आनन फानन सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया, तो वहीं मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा। पति घटना के बाद फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि रिंकी ने कुछ महीने पहले ही बबलू के साथ कोर्ट मैरिज की थी। महिला की यह दूसरी शादी थी। महिला का पति नशेड़ी है जिससे दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती थी। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के मासूम बच्चे को लेकर भी बबलू ऐतराज करता था, जो विवाद का कारण बना।
एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पति द्वारा ही पत्नी की हत्या की गई है। सफीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।





Tags:    

Similar News