Mahant Raju Das: अयोध्या के महंत राजू दास का दावा- हिंदू है गुड्डू मुस्लिम, अतीक ने करवाया था धर्मांतरण

Mahant Raju Das: अयोध्या के महंत राजू दास ने किया दावा करते हुए कहा कि अतीक अहमद माफिया तो था ही वह हिंदुओं का धर्मांतरण भी करवाता था। अब तक वह 12 लोगों को धर्मांतरण करा चुका है। इनमें से एक गुड्डू मुस्लिम भी है।

Update: 2023-04-28 16:33 GMT

Mahant Raju Das: अयोध्या के महंत राजू दास ने माफिया अतीक अहमद पर धर्मांतरण का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद माफिया तो था ही वह हिंदुओं का धर्मांतरण भी करवाता था। अब तक वह 12 लोगों को धर्मांतरण करा चुका है। इनमें से एक गुड्डू मुस्लिम भी है, धर्मांतरण से पहले जिसका नाम आयुष चौधरी है। बीते दिनों प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अरशद की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह पुलिस कस्टडी में था।

Tags:    

Similar News