Mahrarajganj News: महराजगंज में नए साल पर 2 D (ड्रिंक+ड्राइव) के जवाब में पुलिस का ट्रिपल A

Mahrajganj News: नए साल के जश्न के लिए महराजगंज पुलिस ने भी नए अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। जिसने भी जश्न में 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स किया तो पुलिस उन्हें रोकने के लिए ट्रिपल A अभियान लांच किया है

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-12-30 20:27 IST

 Mahrajganj Police (Pic- Newstrack)

Maharajganj News: साल के अब आखरी महीना चल रहा है अब साल खत्म होने को अब चंद घंटे बचे हैं ऐसे में नए साल के जश्न के लिए महराजगंज पुलिस ने भी नए अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। जिसने भी जश्न में 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स किया तो पुलिस उन्हें रोकने के लिए ट्रिपल A अभियान लांच किया है जिसमें (एलर्ट+एक्शन+अरेस्ट) को मिक्स किया है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम भी किया है, जो कि बैरियर लगाकर नशेबाज और हुल्लड़ करने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। एक्शन लेंगे और जरूरत पड़ने पर अराजक तत्वों को अरेस्ट भी करेंगे।नए साल के उल्लास पर कडी निगाह रहेगी।

हुड़दंगियों और अराजक तत्वों पर एक्शन के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जश्न में कोई खलल न पड़े, सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नए साल 2025 का स्वागत करें। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।नए साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके। कोई भी अगर 2 डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स करता मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे और उससे अन्य को सुरक्षित करने के लिए पूरी रात सड़कों पर रहेगी।

जनपद पुलिस पहले से ही तस्करों और उनमें से भी शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजरें जमाए हुए है। जहां कहीं भी कार्यक्रम होंगे, सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी। हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी। पुलिस इसके साथ ही पुराने और जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अपील।

"सभी नगर वासियों को नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं। आपकी सुरक्षा को पुख्ता करना हमारा दायित्व है। व्यवस्था और चाक चौबंद रहे, इसके लिए नए साल की पूर्व संध्या से ही बैरियर लगाकर चेकिंग करने का इंतजाम किया गया है। सभी व्यवस्था में आप सभी संभ्रांत नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जैसे कि पूर्व में आप द्वारा किया जाता रहा है। कोई भी किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें और सभी लोग पूरे उल्लास से नगद साल का स्वागत करें।"

Tags:    

Similar News