दिखा था कुछ ऐसा, डर के भागने लगी छात्राएं, आज फिर खुल रहा हॉस्टल

लॉकडाउन के बाद एक बार फिर विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं। महीनों से बंद पड़े छात्रावास में छात्र- छात्राएं आना शुरू हो गए है। इसी बीच महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार के समाज कल्याण महिला छात्रावास में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते पूरे हॉस्‍टल में हडकंप मच गया।;

Update:2020-11-23 11:47 IST
दिखा था कुछ ऐसा, डर के भागने लगी छात्राएं, आज फिर खुल रहा हॉस्टल

लॉकडाउन के बाद एक बार फिर विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं। महीनों से बंद पड़े छात्रावास में छात्र- छात्राएं आना शुरू हो गए है। इसी बीच महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार के समाज कल्याण महिला छात्रावास में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते पूरे हॉस्‍टल में हडकंप मच गया। जिसके चलते सभी छात्राएं अपने कमरे से भागने लगीं।

चीखती हुई कमरे से बाहर निकली छात्रा

दरअसल, हॉस्‍टल के एक कमरे में बेड पर सांप पहुंच गया। सांप देख कमरे में मौजूद छात्रा चीखते हुए बाहर भागी। आननफानन में हॉस्‍टल की वार्डेन ने सुरक्षा- गार्ड की प्रभारी को जानकारी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा प्रभारी ने सांप को पकड़ कर जंगल में फेंका।

कोरोना संक्रमण के चलते बंद थे कॉलेज

कोरोना संक्रमण के चलते मार्च महीने में बंद हुए विश्‍वविद्यालय और कॉलेज को 23 नवंबर से दोबारा खोलने के आदेश मिल गए है। जिसके बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्र और छात्राएं वापस आने लगे हैं। शुक्रवार को एमएससी एनिमल साइंस फाइनल इयर की एक छात्रसमाजकल्याण महिला छात्रावास में अपने कमरे की सफाई कर रही थी। इसी बीच उसके बीएड पर एक सांप बैठा मिला। जिसे देखते ही छात्रा वहा से बाहर की ओर भागी।

सुरक्षा प्रभारी गार्डों ने भगाया सांप

जिसके बाद इस मामले की जानकारी वार्डेन अनीता त्यागी को दी गई। तुरंत सुरक्षा प्रभारी गार्डों संग वहां पहुंचे। गार्ड राजेश, दिनेश मदान की मदद से बिस्तर सहित सांप को पकड़ कर वहां से हटाया गया।

सांप निकलने के बाद अब छात्रावास की सफाई की याद आई। जिसके बाद चीफ वार्डेन ने छात्रावास के अंदर-बाहर साफ-सफाई को लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। साथ ही छात्रावासों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था के लिए भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें : शताब्दी समारोह: विज्ञान मेले में कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य को मिला सम्मान

25 नवंबर तक खाली करें आवंटित रूम

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं को 26 नवंबर से छात्रावास अलोट किए जाएंगे। इसलिए फाइनल इयर के मुख्य छात्रावास में रहने वाले छात्रों को निर्देश दिए गए है कि ये 25 नवंबर तक अपना आवंटित रूम खली कर दें। ऐसा ना करने पर उन छात्रों के सामान सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जुए का दांव लगाने वाले युधिष्ठिर ने बताया पत्नी है सबसे अच्छी मित्र

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News