छात्रों को ट्रक ने कुचला: दो की मौत से यूपी में कोहराम, तीन की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेकाबू ट्रक ने पांच छात्रों को रौंद दिया।जिसमें से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो रही गई तीन अन्य गंभीर रूप से घायक हो गए।;
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेकाबू ट्रक ने पांच छात्रों को रौंद दिया।जिसमें से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो रही गई तीन अन्य गंभीर रूप से घायक हो गए।
बेकाबू ट्रक ने छात्रों को रौंदा
खबरों की माने तो कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने गुरूवार सुबह साइकिल सवार 5 छात्रों को रौंद दिया। ये सभी छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे। सुबह-सुबह हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद छात्रों के परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें…डबल मर्डर से दहला मुरादाबाद, दो घंटे में दो लोगों की हत्या से मचा हड़कंप
अपराधी चालक फरार
इस हादसे की सूचना जब पुलिस को दी गई तो उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही छात्रों को ट्रक के रौंदने के बाद अपराधी चालक फरार हो गया। अब पुलिस इस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। ताकि उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
ये भी पढ़ें…झांसी: जेल गए ये कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद के पिता की हत्या का आरोप
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आपको बता दें, कि इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। वह सभी ट्रक चालाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसकी जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वह मौजूद पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा समझा बुझाकर शांत करवाया।
ये भी पढ़ें: 27 दिसंबर को गन्ना अधिकारियों और कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी रालोद: जयंत चौधरी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।