Mahoba: बिजली विभाग की नई पहल, बिल जमा करने पर उपभोक्ता को पहनाई जा रही फूल माला
Mahoba: बिजली विभाग का अनोखा वसूली अभियान चल रहा है जिसमें बिल जमा करने पर उपभोक्ता को माला पहना कर सम्मानित किया जा रहा है।
Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा में बिजली विभाग (electricity department) का अनोखा वसूली अभियान चल रहा है जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी गांधीगिरी दिखाते हुए बड़े बकायेदारों से समय से बिल जमा करने के लिए अपील कर रहे है तो वहीं, उसके अनुरोध पर तुरंत बिल जमा करने वालो को माला पहनकर विभाग सम्मानित भी कर रहा है। उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग (electricity department) का यह बदला रूप बड़ा रास आ रहा है। वहीं, विभाग की दरियादिली और माला पहनाये जाने पर बिल जमा करने में लापरवाही कर रहे उपभोक्ता शर्मिंदा हो रहे है। महोबा में विद्युत विभाग के इस अभियान की लोग चर्चा भी कर रहे है।
विद्युत विभाग का बदला हुआ चेहरा सामने आया
विद्युत चेकिंग टीम के आते ही लोगों में हड़कंप मच जाया करता था लेकिन महोबा में विद्युत विभाग का बदला हुआ चेहरा सामने आया है। बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के अधिकारी समय से बिल जमा करने के लिए जागरूक कर रहे है। दरअसल आपको बता दें विद्युत विभाग महोबा एसडीओ गोपीचंद भास्कर के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है। विद्युत चेकिंग के लिए बनाई गई इस टीम द्वारा घर-घर जाकर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं को भी परखने का काम यह टीम कर रही है तो इसके अलावा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बकायेदारों और समय से बिल ना जमा करने वालों को गांधीगिरी से विद्युत विभाग बकाया बिल को वसूलने का काम कर रहा है।
बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को फूल मालाओं से किया जा रहा सम्मानित
उपखंड अधिकारी गोपीचंद भास्कर अवर अभियंता टीम और अन्य कर्मचारियों के साथ बकायेदारों, समय से दिल ना जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को बिल जमा कराए जाने की अपील की जा रही है।,जिस पर बड़े बकायेदारों से बिल जमा कराया जा रहा है और बिल जमा करने पर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित भी किया जा रहा है । विद्युत विभाग के इस गांधीगिरी रूप को देखकर उपभोक्ता भी हैरत में हैं तो वहीं विभाग द्वारा बिल जमा किए जाने की अपील पर उपभोक्ता जल्द बिल को जमा करने की बात कह रहे हैं। गांधीगिरी के जरिए विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को माला पहनाकर बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
अभियान को चलाने का मकसद उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करना है: उपखंड अधिकारी
उपखंड अधिकारी गोपीचंद भास्कर बताते हैं कि इस अभियान को चलाने का मकसद उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करना है कि वह बिजली का बिल जरूर भरे ताकि उन्हें किसी भी कार्यवाही का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में स्वच्छ कार्यशैली के साथ अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं ताकि आम जनमानस को कोई दिक्कत ना आए। विद्युत विभाग से संबंधित कोई व्यक्ति उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर रहा है या विभाग को क्षति पहुंचाने का कोई काम करता है उसकी जानकारी होने पर कार्यवाही भी की जाएगी। विभाग से दलालों को दूर रखने के भी प्रयास विभाग द्वारा जारी है। चेंकिग कर रही विद्युत टीम ने शहर के रामकथा मार्ग, मुख्य बाजार, जकरिया पीर और बजरिया इलाके में अभियान चलाया।