Mahoba News: देश के पहले रोटी बैंक ने मनाया आशीर्वाद उत्सव, 151 महिलाओं आशीर्वाद, बैंक दे रहा पेट को रोटी और तन को कपड़ा
Mahoba News: भारतीय रोटी बैंक के कार्यालय में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ फिजिशियन डॉक्टर केडी गुप्ता और समाजसेवी मनोज तिवारी ने किया है।;
Mahoba News: महोबा में संचालित प्रसिद्ध सामाजिक संगठन रोटी बैंक द्वारा आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय रोटी बैंक के कार्यालय में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ फिजिशियन डॉक्टर केडी गुप्ता और समाजसेवी मनोज तिवारी ने किया है। जहां असहाय निराश्रित 151 महिलाओं को आशीर्वाद स्वरुप साड़ी भेंट की गई। घर-घर रोटी पहुंचाने वाले रोटी बैंक की इस आशीर्वाद पहल की लोग सराहना भी कर रहे हैं। जहां गरीबों को भरपेट भोजन के साथ-साथ तन को कपड़े देने का काम रोटी बैंक कर रहा है। महोबा में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने अपना मुकाम देश के बाहर भी बनाया है। जहां बेसहारों की मदद का काम बिना भेदभाव करने का सिलसिला जारी है।
विश्व पटल पर अपना विशेष स्थान रखने वाले महोबा में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने सामाजिक और मानवता के कार्यों से गरीब तबके को हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया है। वर्ष में दो बार उत्सव मना कर रोटी बैंक गरीबों तक मदद पहुंचाने का काम करता है। इसी के तहत भारतीय रोटी बैंक के कार्यालय में आज आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के लिए महोबा की 151 असहाय महिलाओं को निमंत्रण कार्ड देखकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फिजिशियन डॉक्टर केडी गुप्ता और समाजसेवी मनोज तिवारी मौजूद रहे। आशीर्वाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी महिलाओं को आशीर्वाद स्वरुप साड़ी और मिष्ठान रोटी बैंक की तरफ से वितरित की गई।
गरीब महिलाओं का साड़ी पाकर चेहरा खिल उठा। महिलाएं इस बात से उत्साहित रही कि वर्ष भर उन तक रोटी पहुंचाने वाला रोटी बैंक हमारे लिए उत्सव भी करता है। भूखे पेट को घर-घर रोटी पहुंचाने वाला यह बैंक तन के कपड़ों की भी व्यवस्था कर रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में 151 महिलाओं को साड़ी वितरित की गई।रोटी बैंक के संयोजक हाजी मुट्टन ने बताया कि रोटी बैंक का मकसद मानवता सेवा का काम है जो लगातार किया जा रहा है महोबा ही नहीं बल्कि देश सहित गैर मुल्क में भी आपदा पर मदद करने का काम रोटी बैंक कर रहा है। नर सेवा नारायण सेवा का संदेश लेकर 10 वर्षों से रोटी बैंक की मुहिम आगे बढ़ रही है।
आपको बता दें कि कोरोना काल में भी इसी रोटी बैंक ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की थी। वहीं वर्ष 2019 में इंडोनेशिया के तीन शहर जकार्ता, सुमित्रा और बांडुप में अनाथ बच्चों की मदद करने के लिए भी महोबा से रोटी बैंक की तीन सदस्यीय टीम पहुंची थी। घर का रोटी पहुंचाने में कोई मुश्किल ना हो उसको लेकर रोटी बनाने की ऑटोमेटिक मशीन भी रोटी बैंक में लगाई गई है और आज इसी रोटी बैंक ने आशीर्वाद उत्सव मनाकर आशीर्वाद स्वरूप असहाय महिलाओं को साड़ी उपहार में दी है।
उत्सव के अतिथि फिजिशियन डॉक्टर केडी गुप्ता ने कहा कि प्रसिद्ध समाजिक संस्था रोटी बैंक के आमंत्रण में आकार गर्व महसूस हो रहा है। समाज के हर वर्ग के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। रोटी बैंक पुनीत और सेवा का काम कर रहा है इससे बड़ा पुन्य और भाईचारा नहीं हो सकता।रेनू कुशवाहा,कुसुमरानी बताती है कि वर्ष भर उन्हें रोटी बैंक से रोटी मिलती है। वो कभी भूखे नहीं सोते। रोटी बैंक की टीम रोजाना अपने निर्धारित समय पर हम तक रोटी पहुंचा देती है और वर्ष में दो बार हम असहाय लोगों के साथ उत्सव मना कर मदद की जाती है। सर्दी के मौसम ने कंबल दिए जाते है तो आशीर्वाद कार्यक्रम कर साड़ी भी दी जाती है। रोटी बैंक सेवा कार्य से बढ़कर हम गरीबों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुका है। हम सभी को निमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया गया और फिर आशीर्वाद स्वरूप साड़ी मिष्ठान भेंट की गई।