Mahoba News: भाजपा को बटेंगे तो कटेंगे नारे से मिली 9 में से 7 सीटें, बोले नगर विकास मंत्री राकेश कुमार राठौर

Mahoba News: हाल ही के चुनावों में "बटेंगे तो कटेंगे" के नारे की सफलता पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" के नारे को सही ठहराते हुए कहा, अगर यह नारा सही नहीं होता तो उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें भाजपा नहीं जीत पाती।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-11-27 18:01 IST

Mahoba News ( Photo- Newstrack )

Mahoba News: नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्री राकेश कुमार राठौर अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को महोबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा अखिलेश यादव को अब झूठ बोलने से फायदा नहीं होगा, क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नारे से यूपी उपचुनाव में 9 में से 7 सीट मिली।

महोबा पहुंचने पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर को विरमा भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सबसे पहले वे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद विकास भवन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा द्वारा पुलिस के बल पर वोट लूटने का आरोप पर मंत्री ने कहा कि 27, 33, 34 अब अखिलेश को दिख रहा है जबकि उनका ग्राफ गिर रहा है और जनता ने उनको नकारना शुरू कर दिया। इसीलिए अब झूठ नहीं चल पाएगा जनता जाग गई है। योगी मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सक्षम प्रदेश बन रहा है।

हाल ही के चुनावों में "बटेंगे तो कटेंगे" के नारे की सफलता पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" के नारे को सही ठहराते हुए कहा, अगर यह नारा सही नहीं होता तो उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें भाजपा नहीं जीत पाती। विपक्ष के झूठ अब नहीं चलेंगे। यदि योगी ने नारा दिया है तो सच्चा और अच्छा दिया है, उसका रिजल्ट साफ दिख रहा है, सामने वाले दल सिर्फ दो ही सीटों पर अटक गए, क्योंकि झूठ और मक्कारी ज्यादा दिन नहीं चलती।

नगर विकास मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि योगी-मोदी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समग्र विकास हो रहा है। खाद की कोई किल्लत नहीं है। किसानों को नैनो खाद पर भरोसा करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि खाद की कमी पिछली सरकारों में होती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है। हाल ही में खाड़ी देशों में युद्ध होने की वजह से केंद्र से खाद आने में कुछ देरी हो रही थी लेकिन खाद की कोई किल्लत नहीं है।

अखिलेश यादव के चुनाव में गड़बड़ी करने और वोट न डालने देने के सवाल पर पलटवार करते हुए नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मोमिन वोट का ठेका ले रखा था लेकिन जब से भाजपा आई है सबका साथ, सबका विकास पर काम कर रही है और जो लोग भरोसा नहीं करते थे वे लोग भी आज भाजपा पर भरोसा कर रहे हैं। पहले यह लोग ईवीएम पर गड़बड़ी के आरोप लगाते थे अब कह रहे हैं कि वोट नहीं डालने दिया जा रहा तो फिर कैसे जीते।

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान जैसा पहले था वैसे ही योगी मोदी की नेतृत्व में संविधान का सम्मान बरकरार है। तेजस्वी यादव के भाजपा पर तांडव के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पहले एक विशेष समुदाय के लोगों का विकास हुआ करता था अब सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम हो रहा है। हर जगह सड़कें और हाईवे बन रहे हैं। संभल मामले में राहुल गांधी के पक्षपात करने के बयान पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "तीन बार में वे 99 तक पहुंचे हैं, अगले चुनाव में उनका ग्राफ और नीचे आ जाएगा।

Tags:    

Similar News