Mahoba News: सरकार के मंत्री का दावा, लाइन लगाकर लोग बीजेपी में हो रहे शामिल, मोदी-योगी की नीतियों से हैं प्रभावित
Mahoba News: इस दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तमाम नेता है जो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दारा सिंह व ओपी राजभर बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।;
Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश, व्यापार कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे। उन्होंने अमित शाह के निजी सचिव राकेश मिश्रा के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की योजनाओं का बखान किया है।
Also Read
पीएम आवास योजना के तहत मिली मकानों की चाबियां
इस दौरान उनके द्वारा अधिकारियों के साथ जनपद के विकासकार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके मकान की चाबियां सौंपी गई हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तमाम नेता है जो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दारा सिंह व ओपी राजभर बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
सीमा हैदर के सवाल पर साधी चुप्पी
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मीडिया ने सीमा हैदर के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल, आपको बता दें कि अमित शाह के निजी सचिव राकेश मिश्रा के गांव धौर्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे थे। अमित शाह के निजी सचिव राकेश मिश्रा के पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद मिश्र के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गई। इसके अलावा उद्यान विभाग के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।
स्वर्गीय गणेश प्रसाद मिश्र के नाम पर नई सड़क बनाए जाएगी
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मंच से जमकर बखान किया है। जिसके बाद उन्होंने कृषि मंडी से 35 लाख रुपए की नवीन सड़क स्वर्गीय गणेश प्रसाद मिश्र के नाम पर बनाए जाने की घोषणा की है। इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर व जिले के डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राकेश मिश्रा द्वारा अपने पिताजी की यादों को चिरस्थाई रखने के लिए धौर्रा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। उनका संकल्प है कि यह कार्यक्रम 99वें वर्ष में प्रारंभ होकर के 100वें वर्ष तक चले ताकि उनकी यादों में जनहित कार्यक्रम संचालित होते रहे। उनके इन कार्यक्रमों में बीजेपी सरकार उसका हाथ बटाती रहेगी।
कार्यकर्ताओं की बदौलत दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा
जब राज्यमंत्री से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो चुका है, और पुराने साथी ओपी राजभर दारा सिंह चौहान भाजपा में वापसी कर चुके हैं। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। जिनको भाजपा पर विश्वास और उसकी नीतियों पर भरोसा है। उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वागत कर रहे हैं। जो लोगों बीजेपी पर आस्था जताते हुए शामिल हुए हैं। इसके अलावा अभी बहुत सारे लोग हैं, जो भाजपा में लाइन लगाकर बीजेपी और पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल होने वाले हैं।