Mahoba News: मूर्ति विसर्जन में गुलाल पड़ने से दो पक्षों में विवाद, हिंदू संगठनों ने कोतवाली का किया घेराव, जमकर काटा बवाल
Mahoba News: श्रीनगर कस्बे में मूर्ति विसर्जन की यात्रा जा रही थी तभी मुख्य बाजार में अन्य संप्रदाय के दुकान में बैठी युवतियों पर विसर्जन में उड़ रहा गुलाल पड़ जाने से विवाद हो गया। जिसके बाद अन्य संप्रदाय के लोगों द्वारा छत से झाड़ू, कचरा, मूर्ति विसर्जन यात्रा में फेंका गया और विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
Mahoba News: महोबा के श्रीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुलाल पड़ने से विवाद हो गया। दो पक्ष आमने - सामने आ गए। दूसरा पक्ष अन्य संप्रदाय का होने के चलते बवाल बढ़ गया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और विसर्जन को रोककर कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। जिस पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए हिंदू संगठन की मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद बावल ठंडा हो सका और मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरू करा दी गई।
बता दें कि मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान श्रीनगर कोतवाली कस्बा क्षेत्र में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिससे बड़ा बवाल हो गया और हिंदू संगठनों ने मूर्ति विसर्जन यात्रा रोक दी। बताया जाता है कि श्रीनगर कस्बे में मूर्ति विसर्जन की यात्रा जा रही थी तभी मुख्य बाजार में अन्य संप्रदाय के दुकान में बैठी युवतियों पर विसर्जन में उड़ रहा गुलाल रंग पड़ जाने से विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके बाद अन्य संप्रदाय के लोगों द्वारा छत से झाड़ू, कचरा, मूर्ति विसर्जन यात्रा में फेंका गया और विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि विवाद इस कदर बड़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। अन्य संप्रदाय के युवतियों द्वारा एक महिला से भी मारपीट की गई और यह मारपीट बढ़ते-बढ़ते तनाव में तब्दील हो गई। इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
बाजार हो गए बंद, जमकर काटा हंगामा
इसके बाद कस्बे के पूरे बाजार को बंद कर दिया गया और आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कोतवाली में जाकर हंगामा किया। मूर्ति विसर्जन यात्रा को रोककर कोतवाली का घेराव कर आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की जाती जाती रही, जिस पर कोई कार्रवाई न होने पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया। जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी पहुंच गए और नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग उठाई गई। सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी एडीएम रामप्रकाश, एएसपी सत्यम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद हिंदू संगठनों को समझाकर कार्यवाही का शासन दिया गया तब जाकर मामला शांत हो पाया। हिंदू संगठन के लोग बताते हैं कि उनकी यात्रा शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए जा रही थी। जिसमें सिर्फ गुलाल उड़ाने के विवाद में उनकी यात्रा में जूटन, कचरा और झाड़ू फेंक कर विवाद को बढ़ाया गया है, ऐसे में कार्यवाही चाहते हैं।
भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है
जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में है और मूर्ति विसर्जन यात्रा शांतिपूर्वक शुरू करा दी गई। एहतियातन कस्बे में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।