Mahoba News: PCS परीक्षा में शामिल होने आ रही महिला अभ्यर्थी सड़क हादसे में घायल, हुई लहूलुहान
Mahoba News: छात्रा पीसीएस की परीक्षा देने के लिए अपने भाई के साथ कार से महोबा मुख्यालय आ रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
Mahoba News: महोबा में पीसीएस की परीक्षा देने आ रही एक महिला अभ्यर्थी सड़क हादसे में घायल हो गई। कानपुर-सागर हाईवे 86 पर ट्रक की चपेट में आने से कार सवार अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की मदद से घायल महिला अभ्यर्थी को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि छात्रा पीसीएस की परीक्षा देने के लिए अपने भाई के साथ कार से महोबा मुख्यालय आ रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि महोबा के राजकीय वीर भूमि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीसीएस की परीक्षा देने आ रही गिरिजा तिवारी हमीरपुर जिले से कार से महोबा आ रही थी। लेकिन इस दौरान खन्ना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार महिला अभ्यर्थी को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे के बाद घायल महिला अभ्यर्थी गिरिजा तिवारी को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।