Mahoba News: गल्ला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिता पुत्र सहित चार आरोपी गिरफ्तार
Mahoba News: गल्ला व्यापारी के साथ ट्रांसपोर्टर बनकर की गई जालसाजी को लेकर एसपी पलाश बंसल ने घटना के आवरण के लिए एसओजी टीम और कुलपहाड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।;
Mahoba News: महोबा में गल्ला व्यापारी के साथ ट्रांसपोर्टर बनकर धोखाधड़ी कर एक ट्रक सरसों की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट की 220 बोरी सरसों, 7 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने ठग गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर अन्य मामलों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल मामला कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के जैतपुर कस्बे का है जहां व्यापारी गजेंद्र साहू ने कटिहार इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट कानपुर के ट्रक संख्या यूपी 72 सी टी 6099 से 700 बोरी सरसों जिसका अनुमानित वज़न 350 कुंतल था जिसे मेसर्स पान इंडिया मस्टर्ड दिल्ली से पश्चिम बंगाल के धनश्याम इंडस्ट्रीज़ सलोनी जिला बांकुड़ा भेजा था।
व्यापारी गजेंद्र ने बताया कि 16 अक्टूबर को निकला ट्रक जब अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के फोन पर सम्पर्क किया लेकिन मोबाइल नम्बर बन्द रहने की वजह से स्पष्ट हो गया कि व्यापारी के साथ ठगी हो गई। जिसकी सूचना कुलपहाड़ पुलिस को दी गई ।
ट्रांसपोर्टर बनकर की गई जालसाजी
गल्ला व्यापारी के साथ ट्रांसपोर्टर बनकर की गई जालसाजी को लेकर एसपी पलाश बंसल ने घटना के आवरण के लिए एसओजी टीम और कुलपहाड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से 220 बोरी सरसों जिसका अनुमानित वजन 105 कुंतल और बेची गई सरसों का सात लाख रुपए और फर्जी नम्बर प्लेट सहित घटना में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया है।
सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया कि घटना में पकड़े गए अभियुक्त रजनीश दीक्षित उसका पिता हरिओम दीक्षित रिश्तेदार प्रभाकर दीक्षित सहित सौरभ प्रजापति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चारों लोग योजना बनाकर ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाये थे, इसके साथ ही अपना फर्जी नाम पता मोबाइल नम्बर बताकर घटना को अंजाम देते थे। सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर कुलपहाड़ थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।