Mahoba News: तालाब को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘जन’ का ‘जागरण’, विरोध प्रदर्शन कर जलाशय को बचाने की मांग
Mahoba News: डेयरी प्लांट का दूषित हानिकारक पानी तालाब में छोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।
Mahoba News: डेयरी प्लांट का दूषित हानिकारक पानी तालाब में छोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गांव के तालाब को कारोबारी लोग अपने निजी फायदे के लिए बर्बाद कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
हाईटेंशन लाइन को लेकर जताया विरोध
महोबा शहर के बीचोंबीच संचालित डेयरी प्लांट के दूषित अपशिष्ट कचरे को शहर की पेयजल सप्लाई करने वाले तालाब में छोड़ने से ग्रामीण नाराज थे ही, घनी आबादी से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन से भी उनका आक्रोश बढ़ता चलता गया। इसके खिलाफ महिलाओं सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर डेयरी प्लांट का विरोध किया और हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग की गई है। जाम की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समस्या के जल्द निस्तारित करने की बात कही है।
डेयरी प्लांट के स्थापित होने के बाद से नाराजगी बढ़ी
यह पूरा मामला शहर की छोटी चंद्रिका देवी मंदिर के पास का है। जहां स्थापित किये गए डेयरी प्लांट के खिलाफ लोगों का विरोध मुखर होने लगा है। शहर के बीचोंबीच लगाए गए डेयरी प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी को ऐतिहासिक मदन सागर तालाब में छोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि मदन सागर तालाब से शहर की पेयजल सप्लाई की जाती है। ऐसे में डेयरी संचालक द्वारा दूषित पानी, कचरे को तालाब में छोड़ने से बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है। डेयरी संचालक द्वारा मनमानी कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित है और डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं आबादी वाले इलाके में प्लांट के लिए निकला हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा घनी आबादी वाले इलाके से हाईटेंशन लाइन निकालने के विरोध में लोगों ने छोटी चंद्रिका देवी मंदिर के पास जाम लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। डेयरी प्लांट और हाईटेंशन लाइन को दूसरी जगह से ले जाने की मांग की है। जाम की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अवर अभियंता विनय सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और समस्या के निस्तारण की बात कही है। इस दौरान पंकज सिंह, अंकित सिंह, अनस ठाकुर, युवराज ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।